Uncategorized

विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश महाअभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध जन सम्मेलन (बरेली) में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने किया प्रतिभाग

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने आज राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम, बरेली में “विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश” महाअभियान के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर उन्होंने बरेली जनपद में 84.55 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण एवं प्रस्तावित विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश आज तेज़ी से विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। “विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश” अभियान इसी दिशा में एक व्यापक जनभागीदारी का प्रयास है, जिसमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
नगरीय निकाय बरेली की 49.32 करोड़ ₹ लागत वाली 130 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि बरेली नगर निकाय क्षेत्र में लगभग 49.32 करोड़ रुपये की लागत से 130 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इन परियोजनाओं में सड़कों एवं नालियों का निर्माण, नवनिर्मित पार्कों का विकास, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्य, स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, एवं जलभराव निवारण कार्य जैसी जनोपयोगी परियोजनाएँ सम्मिलित हैं।
उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र किसी भी राज्य के विकास के “इंजन” होते हैं। इन क्षेत्रों की स्वच्छता, सड़क, विद्युत, परिवहन और जल प्रबंधन व्यवस्था जितनी सुदृढ़ होगी, उतनी ही तीव्रता से राज्य का सर्वांगीण विकास संभव होगा।श्री शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी शहरों को स्वच्छ, सुन्दर, सुगम और स्मार्ट शहरों के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जनता को उसका स्थायी लाभ मिल सके। इस दौरान नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की गयी, स्वयं सहायता समूहों व स्वच्छता कर्मियों को शाल ओढ़ा कर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
24 करोड़ ₹ की विद्युत परियोजनाओं से मजबूत होगी ऊर्जा व्यवस्था ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि बरेली में 24 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत विभाग की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की गई हैं, जिनमें 95 MVA की क्षमता वृद्धि तथा 33 केवी की नौ किलोमीटर लंबी नई लाइन का निर्माण प्रमुख हैं।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से बरेली शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और अधिक विश्वसनीय, निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण होगी। इससे न केवल उद्योगों और व्यापार को बल मिलेगा, बल्कि नागरिकों को भी सुगम जीवन सुविधा प्राप्त होगी।उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक घर और प्रत्येक उद्योग तक “24 घंटे गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति” सुनिश्चित की जाए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने यह भी बताया कि जनपद बरेली में पिछले तीन वर्षों में लगभग 1000 करोड़ रुपए के कार्य किए गए हैं। लगभग 11.23 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत निर्मित रायफल क्लब का हुआ भव्य शशुभारं कार्यक्रम के दौरान नगर विकास मंत्री श्री शर्मा ने लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रायफल क्लब बरेली का भी भव्य शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रायफल क्लब न केवल युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देगा बल्कि उन्हें अनुशासन, एकाग्रता और राष्ट्रभक्ति की भावना से भी जोड़ने का माध्यम बनेगा।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों में अपनी भागीदारी बढ़ाएं, क्योंकि खेल से शरीर ही नहीं, मन और समाज भी सशक्त होता है।
नगरीय क्षेत्र विकास के चुंबक हैं, प्रदेश को विकसित बनाने में इनकी अहम भूमिका: ए. के. शर्मा अपने संबोधन में मंत्री जी ने कहा कि “नगरीय क्षेत्र विकास के चुंबक होते हैं।” उन्होंने कहा कि जब नगर स्वच्छ, सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से सक्षम बनते हैं, तो निवेश, रोजगार और जनसुविधाओं के अवसर बढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “स्मार्ट सिटी मिशन” और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के “सेफ सिटी” अभियान के तहत आज उत्तर प्रदेश के कई शहर देश में आदर्श उदाहरण बनकर उभरे हैं।
अवैध कब्जों पर सख्ती और पारदर्शी प्रशासन पर बल
श्री शर्मा ने कहा कि निजी एवं सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे हटाना योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर शिथिलता या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है — “जनता को भयमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त और पारदर्शी प्रशासन” प्रदान करना। जनता के कार्यों में अनावश्यक विलंब या भेदभाव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डबल इंजन की सरकार ने बरेली में किया अभूतपूर्व विकासनगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बरेली ने बीते वर्षों में अभूतपूर्व विकास देखा है। चाहे वह सड़क निर्माण हो, विद्युत आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, आवास, शिक्षा या खेल का क्षेत्र — हर दिशा में बरेली ने प्रगति के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य की दिशा में उत्तर प्रदेश सबसे अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है। बरेली सहित पूरे प्रदेश के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध
अंत में मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार बरेली सहित पूरे उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा जनता के विश्वास और सहयोग से हम उत्तर प्रदेश को न केवल आत्मनिर्भर, बल्कि देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों में शामिल करेंगे।कार्यक्रम के दौरान मेयर उमेश गौतम, सदर विधायक संजीव अग्रवाल एवं प्रबुद्ध जनों में आईवीआरआई के वैज्ञानिक अनुज चौहान, रुहेलखण्ड मेडिकल कालेज के केशव अग्रवाल, आई एम ए के प्रसिडेंट अतुल श्रीवास्तव, यू पी चेम्बर ऑफ़ कोमर्स से राजेश गुप्ता आदि ने विकसित भारत, समर्थ उत्तर प्रदेश को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक नवाबगंज एमपी आर्या, विधान परिषद सदस्य
कुंवर महाराज सिंह/ बहोरन लाल मौर्य, जिलाधिकारी अविनाश सिंह,नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य,मुख्य अभियंता विधुत ज्ञान प्रकाश, बीजेपी महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना,पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel