तीन दिवसीय रामलीला का हुआ आयोजन

तीन दिवसीय रामलीला का हुआ आयोजन
✍🏻विजय दुबे, पत्रकार

तेजीबाजार -(जौनपुर)–
स्थानीय चौखड़ा गांव में श्री सांई सीताराम धर्म मंडल धरिकारे वीर बाबा पर तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया, राम लीला के प्रथम दिन धनुष यज्ञ सीता स्वयंवर दृश्य का मंचन किया गया जिसमें राम अंकुश पाल, लक्ष्मण अमन पाल, सीता सुंदरम, जनक आशीष सिंह, मंत्री अखिलेश सिंह, धुधुआ राजा राकेश सिंह, रावण पिंटू सिंह, बाणासुर धीरज दुबे एवं रौनक सिंह ने परशुराम का सुंदर अभिनय किया जिसे देखकर पंडाल में उपस्थित रामभक्त मंत्रमुग्ध हो गए।
रामलीला प्रारम्भ होने के पूर्व विजय भारत यादव एवं धीरेंद्र सिंह पूर्व प्रधान ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर रामलीला का उद्घाटन किया तो वहीं रामलीला के पदाधिकारियों के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया इसके बाद प्रथम दिन की रामलीला का मंचन पाठकर्ताओ के द्वारा किया गया।
रामलीला का संचालन ओम प्रकाश सिंह मुन्ना एवं विवेक शर्मा ने किया।
इस अवसर पर- शिव कुमार सिंह अध्यक्ष, त्रिवेणी प्रसाद पांडेय उपाध्यक्ष, शालिक राम दुबे कोषाध्यक्ष, अनुज सिंह मार्गदर्शक, विजय दुबे मीडिया प्रभारी, जय प्रकाश सिंह डब्बू सह व्यवस्थापक, नीरज पांडे, एवं रवि उमरवैश्य सहित कई रामभक्त पंडाल में उपस्थित रहें।।