सनातन संस्कृति संरक्षण को बुजुर्गों का सम्मान जरुरी अटल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा 14 वा दीपावली महोत्सव पर पांच सौ बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लोकतंत्र सेनानी वीरेंद्र कुमार अटल ने कहा कि बुजुर्ग ही हमारी धरोहर है। आयोजन समिति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को भी अपनी संस्था से हमें जोड़ना चाहिए। आज के दौर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं , दूसरों के लिए जीना कुछ बिरले लोग ही कर पाते हैं। उन्होंने यह भी कहा की सनातन संस्कृति का संरक्षण हम तभी कर सकते हैं जब अपने बुजुर्गों को सम्मानित करें। समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर हरिशंकर गंगवार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से वर्तमान युवा पीढ़ी को भी सनातन संस्कृति के विषय में वास्तविक जानकारी मिलती है। युवा पीढ़ी का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने से ही हम अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी बुजुर्गों ने आनंद लिया। मुख्य अतिथि वीरेंद्र अटल और विशिष्ट अतिथि डॉ हरिशंकर गंगवार ने बुजुर्गों को सम्मानित किया। इससे पूर्व समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को भी सम्मानित किया। सम्मान समारोह में संस्था के संस्थापक प्रदीप सूरी , सुरेश चंद शुक्ला, बृजेश शर्मा , देवेंद्र सिंह , सूर्य प्रकाश सक्सेना , धर्मपाल यादव , राजीव गुप्ता , विश्वामित्र कोहली , पूनम सूरी , डॉ पूजा गंगवार , महेश सक्सेना , महेश चंद गुप्ता, रघुनंदन प्रसाद , शंभू दयाल , सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग शामिल रहे।