श्रीराधा उपासना कुंज में दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ ब्रज अकादमी का 47वां स्थापना दिवस व श्रीहनुमज्जयंती महोत्सव

वृन्दावन, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : मोतीझील स्थित श्रीराधा उपासना कुंज में ब्रज के प्रख्यात संत श्रीपाद बाबा महाराज के द्वारा संस्थापित ब्रज अकादमी का 47वां त्रिदिवसीय स्थापना दिवस व श्रीहनुमज्जयंती महोत्सव अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ प्रारम्भ हो गया है। महोत्सव का शुभारंभ श्रीराधा कृष्ण, श्रीहनुमानजी महाराज एवं स्वामी श्रीपाद बाबा महाराज के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके साथ ही अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ, श्रीमद्भक्तमाल अर्चा व श्रीहरिनाम संकीर्तन आदि के आयोजन भी प्रारंभ हुए।
इस अवसर पर श्रीराधा उपासना कुंज के महंत बाबा संत दास महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन श्रीपाद बाबा महाराज परम रससिद्ध संत, अध्यात्म योगी व परम वीतरागी थे। उन्होंने ब्रज संस्कृति, ब्रज भाषा व ब्रज के प्राचीन स्थलों को संरक्षित करने के लिए जो महत्वपूर्ण कार्य किए, उनके लिए समस्त सनातन धर्मावलंबी पूज्य बाबा महाराज को सदैव याद करते रहेंगे।
ब्रज अकादमी की सचिव साध्वी डॉ. राकेश हरिप्रिया ने कहा कि ब्रज अकादमी की स्थापना श्रीपाद बाबा महाराज ने प्रत्येक व्यक्ति के आध्यात्मिक उन्नयन एवं नैतिकतावादी मूल्यों पर आधारित शिक्षा पद्धति के पुनरोत्थान के लिए की थी।जो अपने उद्देश्यों पर आज भी अटल है।
“यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि ब्रह्मलीन श्रीपाद बाबा महाराज ने प्रख्यात वाणी कारों की वाणियों की पांडुलिपियां व अन्य हस्तलिखित ग्रंथों को ब्रज अकादमी के द्वारा संग्रहित व प्रकाशित कर ब्रज संस्कृति व श्रीधाम के प्राचीन स्वरूप का पुनरोद्धार करने का अभूतपूर्व कार्य किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सायं काल ब्रज के प्रख्यात रासाचार्य स्वामी भुवनेश्वर वशिष्ठ के निर्देशन में रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया गया। साथ ही सन्त, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारा भी हुआ।
महोत्सव में सन्त प्रवर स्वामी महेशानंद सरस्वती महाराज, विरक्त वैष्णव परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत सनत कुमार दास महाराज, महंत सुन्दर दास महाराज, सन्त सेवानंद ब्रह्मचारी, महंत संतोषानंद महाराज, महंत अशोक महाराज, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, अश्वनी माथुर (दुबई), पिंकी माथुर, प्रिया माथुर, उमेश गंभीर (अलीगढ़), श्रीमती सुनीता गंभीर, अंकित कश्यप (दिल्ली), भगवान सिंह, सन्त दीनबन्धु दास, धनीराम (आगरा), धर्मवीर, रामायणी जी (आगरा), ब्रज अकादमी के निदेशक डॉ. बी.बी. माहेश्वरी, मदन पाल, श्रीराम गौतम, ईशान तिवारी, इंद्रनील वैष्णव, आयुष शर्मा, उत्तम त्रिपाठी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ब्रज अकादमी की सचिव साध्वी डॉ. राकेश हरिप्रिया ने महोत्सव में पधारे सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत उत्तरीय उढ़ा कर, स्मृति चिन्ह और प्रसाद आदि भेट करके किया।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।