दीपावली पर्व सनातन संस्कृति के लिए एक सामाजिक और सांस्कृतिक महापर्व है : डा. श्रीप्रकाश मिश्र

दीपोत्सव स्नेह मिलन कार्यक्रम में मातृभूमि शिक्षा मंदिर एवं ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों भी संयुक्त रूप से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया।
कुरुक्षेत्र,वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 18 अक्टूबर : दीपावली का त्योहार भारतीय संस्कृति, समाज और आस्था के अद्भुत संयोजन का प्रतीक है। यह पर्व हमें जीवन में प्रकाश का महत्व समझाता है, बुराइयों का अंत कर सच्चाई और अच्छाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। दीपावली की यही अनोखी भावना हमें सिखाती है कि चाहे कितना भी अंधकार हो, एक छोटा सा दीपक भी प्रकाश फैला सकता है। यह विचार दीपावली के उपलक्ष्य में मातृभूमि शिक्षा मंदिर एवं ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दीपोत्सव स्नेह मिलन कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डा. श्रीप्रकाश मिश्र ने व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से हुआ।
ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों का मातृभूमि सेवा मिशन आश्रम परिसर पहुंचने पर मातृभूमि शिक्षा मंदिर के बच्चों को तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा एवं शंख ध्वनि से स्वागत किया। सभी बच्चों ने मातृभूमि सेवा मिशन की सेवा गतिविधियों एवं कामधेनु गौशाला का अवलोकन किया। इस अवसर पर मातृभूमि शिक्षा मंदिर एवं ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों भी संयुक्त रूप से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया। मातृभूमि शिक्षा मंदिर के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
दीपोत्सव स्नेह मिलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डा. श्रीप्रकाश मिश्र ने कहा दीपावली का पर्व सनातन संस्कृति के लिए एक सामाजिक और सांस्कृतिक महापर्व है।आज आवश्यकता है दीपावली मनाते समय हम सब यह संकल्प लें कि हम इसे पर्यावरण के अनुकूल, प्रेम और सौहार्द्र से परिपूर्ण बनाएँगे, ताकि यह पर्व सचमुच हर जीवन में उजाला और खुशियां बिखेरे। दीपावली का यह प्रयास हमारे समाज में प्रेम और सौहार्द्र के नए दीप जलाए और हमारे देश को हर प्रकार के अंधकार से मुक्ति दिलाए। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दीपावली के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की शिक्षिका अंजलि बंसल ने कहा मातृभूमि सेवा मिशन सेवा का एक तीर्थ है, जो वास्तविक रूप से मानवता के कल्याण के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहा है। शिक्षिका मेघा छाबड़ा ने सबका संयुक्त रूप से आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा मिशन के सदस्य, शिक्षक, विद्यार्थी , ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका आदि उपस्थित रहे।