एसवीएसयू की फ्रेशर्स पार्टी में प्रतिभा की धूम

नाच,गाने,अभिनय और इंटेलिजेंस के आधार पर चुने गए मिस और मिस्टर फ्रेशर।

पलवल, प्रमोद कौशिक : कहीं नृत्य तो कहीं अभिनय और किसी छोर पर गायन… विद्यार्थियों की प्रतिभा मंच पर खूब झूमी। मौका था श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी का। स्किल डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी और स्किल डिपार्टमेंट ऑफ़ टूरिज्म एन्ड हॉस्पिटैलिटी में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।

विद्यार्थियों ने अपने-अपने हुनर से सबका मन मोह लिया। प्रतिभा और मेधा के आधार पर एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र योगेश को मिस्टर फ्रेशर और प्रियंका को मिस फ्रेशर चुना गया। बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र उमेश मिस्टर फ्रेशर, जबकि मोनिका मिस फ्रेशर चुनी गई। दूसरी तरफ स्किल डिपार्टमेंट ऑफ़ टूरिज्म एन्ड हॉस्पिटैलिटी में बीएचएम के गौरव डागर मिस्टर फ्रेशर और बीबीए एयरलाइंस एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट की छात्रा ख़ुशी मिस फ्रेशर चुनी गई। बीएचएम के रोहन बैसला को मिस्टर चार्मिंग और एयरलाइंस एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट की छात्रा प्रेरणा को मिस दिवा चुना गया।
मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में मुख्यातिथि के रूप में कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता, कौशल विकास और करियर अवसरों के लिए प्रेरित किया। प्रबंधन कौशल से अपने करियर को नई उड़ान देने का आह्वान भी किया। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि आत्मविश्वास हमारी सबसे बड़ी शक्ति है और प्रबंधन के गुर से इसे नई ऊंचाइयां दे सकते हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. पिंकी शर्मा ने नवागंतुकों को लक्ष्य के प्रति समर्पण, टीमवर्क और लीडरशिप की सीख दी।
विद्यार्थियों ने सात रोचक राउंड्स में अपनी प्रतिभा का ऐसा जादू बिखेरा कि निर्णायक भी हैरान रह गए। अंत में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वालों को मिस्टर एवं मिस फ्रेशर का ताज पहनाया गया। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने स्वयं विजेताओं को खूबसूरत ताज पहनाकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
दूसरी ओर स्किल डिपार्टमेंट ऑफ़ टूरिज्म में विभागाध्यक्ष डॉ. सविता शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने करियर में बेहतर करने के गुर सिखाए। विद्यार्थियों ने फ्रेशर्स के लिए कई सारे इवेंट रखे और उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ. हिमांशु मलिक, डॉ. विवेक बालियान, संदीप और सतीश दिलावर सहित विभाग के कई अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
मिस्टर और मिस फ्रेशर को ख़िताब देते कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार।
फ्रेशर्स पार्टी में अपनी प्रस्तुति देती छात्रा।






