वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ पर सेजेस अलनार एवं मुख्यमंत्री डीएवी पब्लिक स्कूल उलनार में हुआ सामूहिक गायन समारोह

जगदलपुर, 07 नवम्बर 2025/ बस्तर देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर समूचे देश के सभी शासकीय विद्यालयों में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में सेजेस अलनार और डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में भी यह कार्यक्रम देश भक्ति एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
यह आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से पूरे देशभर में एक साथ आयोजित किया गया। विद्यालयों में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से “वंदे मातरम” का गायन किया, जिससे वातावरण देशभक्ति के स्वर से गूंज उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सीधा प्रसारित संबोधन के साथ हुआ, जिसे सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति प्रेम, सम्मान और त्याग की भावना का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए एक सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दें।
प्रधानमंत्री के संदेश के पश्चात विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया। विद्यालय परिसर में देशभक्ति और गर्व की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी। छात्र-छात्राएं अपने स्वर में मातृ भूमि को नमन कर रहे थे, और पूरा परिसर “वंदे मातरम” के गूंजते स्वरों से भर गया।
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ समारोह का समापन
पूरे आयोजन के दौरान इन दोनों विद्यालयों के परिसर में देशभक्ति, अनुशासन और एकता की भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए न केवल एक यादगार अनुभव रहा बल्कि उन्हें राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से भी ओतप्रोत कर गया।




