Uncategorized
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, दो लोग घायल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी शुक्रवार सुबह फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए।रहेपुरा जागीर निवासी बलविंदर सिंह पुत्र गुर्जन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी कार से पीलीभीत से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे झुमका तिराहा पार कर धन्तिया गांव के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को साइड से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक में फंस गई और करीब 50 मीटर तक हाईवे पर घिसटती चली गई। हादसे में बलविंदर सिंह और उनके चाचा गुरबख्श सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।




