भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी द्वारा भारत को जानो शाखा सत्र की प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता के अंदर अभिनंदन पब्लिक सकूल की टीम प्रथम स्थान पर और सीनियर वर्ग के अंतर्गत एम एल एल हाई स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
(पंजाब) फिरोजपुर 09 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भारत विकास परिषद फिरोजपुर छावनी द्वारा भारत को जानो शाखा स्तर की प्रतियोगिता मनोहर लाल हाई स्कूल में करवाए जिसमें 9 स्कूलों के प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया यह प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई जाती है एक जूनियर वर्ग और द्वितीय सीनियर वर्ग दोनों वर्गों में प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाता है आज जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता के अंदर अभिनंदन पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर आई और जबकि सीनियर वर्ग के अंदर एम एल एल हाई स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रशंसा पत्र व इनाम दिए गए यह दोनों टीमें अगले इतवार 16 नवंबर को मानसा में होने जा रहे प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लीजिए यह सब सर पर परिषद के सर पर प्रोफेसर ललित मोहन गोयल जी प्रधान विनय सिंगला जी सेक्रेटरी विशाल सिंगला जी कैशियर विजय गुप्ता जी नरेश गोयल जी एवं संदीप जी उपस्थित थे




