शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव 2025-26
जिला स्तरीय आयोजन मोहला में 15 नवम्बर को, राज्य स्तर पर अंबिकापुर में होगा चयनित दल का प्रदर्शन
इच्छुक नृत्य दल 13 नवम्बर तक करा सकते हैं अपना पंजीयन

मोहला 10 नवम्बर 2025। जिला मुख्यालय मोहला में शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव वर्ष 2025-26 का जिला स्तरीय आयोजन 15 नवम्बर 2025 को किया जाएगा।
आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक आदिवासी लोक कला, संस्कृति एवं नृत्य विधाओं को प्रोत्साहित करना है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित एक दल को राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के संयुक्त कार्यक्रम में 18 नवम्बर 2025 को अंबिकापुर जिला सरगुजा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
जिले के समस्त आदिवासी लोक नृत्य समितियों को इस आयोजन में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है। इच्छुक नृत्य दल अपने प्रतिनिधि के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में उपस्थित होकर मंडल संयोजक श्री दानेश्वर सिंह कंवर मो. 73540-53575 से कार्यालयीन समय में संपर्क कर 13 नवम्बर 2025 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस महोत्सव के माध्यम से जिले की समृद्ध लोक परंपराओं एवं जनजातीय सांस्कृतिक धरोहर को मंच प्रदान किया जाएगा।




