सोशलमीडिया साइट फेसबुक पर आपत्ति जनक वीडियो शेयर कर धार्मिक भावनाएं आहत करने बाला अभियुक्त गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उ0नि0 सौरभ कुमार द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोशलमीडिया साइट फेसबुक पर मो0 वाहिद नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक व्यक्ति गौ मांस को काटते हुए हिन्दू समुदाय के विरुद्ध आपत्ति जनक टिपण्णी करते हुए दिख रहा है। तथा उक्त फेसबुक अकाउंट की जानकारी की गई, तो यह फेसबुक अकाउंट मो0 वाहिद पुत्र नवी अहमद निवासी ग्राम नदोसी थाना सीबीगंज बरेली का होना पाया गया। तथा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सीबीगंज पर मो0 वाहिद पुत्र नबी अहमद उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना सीबीगंज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त संबंधित अभियुक्त वाहिद पुत्र नबीअहमद ग्राम नदोसी थाना सीबीगंज को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह, उ0नि0 सौरभ यादव, का0 शान्ति स्वरूप, का0 हरि ओम।




