जितेंद्र, इंद्रदेव, राम किशोर एवं टिंकू को किया सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : साहित्यिक संस्था- कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में बाल दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन समाजसेवी अजय अग्रवाल सर्राफ के संयोजन में किया गया जिसके मुख्य अतिथि रामपुर से पधारे प्रख्यात साहित्यकार जितेंद्र कमल आनंद तो वहीं विशिष्ट अतिथिगण डॉ. महेश मधुकर, इंद्रदेव त्रिवेदी रामकिशोर वर्मा एवं अनिरुद्ध शर्मा ‘अनु’ रहे। अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने की।
कार्यक्रम में हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जितेंद्र कमल आनंद को साहित्य रत्न, राम किशोर वर्मा को काव्य प्रज्ञ, इंद्रदेव त्रिवेदी को सर्वगुण संपन्न कवि एवं मनोज दीक्षित ‘टिंकू’ को हास्य सम्राट की उपाधियों से विभूषित किया गया। सम्मान स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह मंच द्वारा प्रदान किया गया।
गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने बाल दिवस पर अपना गीत इस प्रकार प्रस्तुत किया-
कई चले अभियान यहाॅं पर, हुई सर्व शिक्षा भी कैसी
कागज पर चल रहे ऑंकड़े, नहीं रही वह ऐसी वैसी
छोटे बच्चे हमने देखे, मजदूरी कर समय बिताते
कोई बर्तन साफ कर रहा कोई देखा जूठन खाते।कवि गोष्ठी में कवियों ने बाल दिवस पर अपनी एक से बढ़कर एक सरस रचनाऍं प्रस्तुत कीं और खूब वाहवाही लूटी।कार्यक्रम में सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, गणेश ‘पथिक’, सुभाष रावत ‘राहत बरेलवी’, शिवरक्षा पांडेय, निर्भय सक्सेना, अलका गुप्ता, डॉ. बी. एन. शास्त्री, हरिकांत मिश्र चातक, राम कुमार कोली,सरवत परवेज सहसवानी, राम कुमार अफरोज, लक्ष्वेश्वर राजू,बृजेन्द्र तिवारी अकिंचन, राज शुक्ल ‘गज़लराज’, डॉ. राजेश शर्मा ककरेली, राम प्रकाश सिंह ओज, राजकुमार अग्रवाल, रामधनी निर्मल, रामकृष्ण शर्मा, विवेक विद्रोही, बीना शर्मा, किशन बेधड़क, हरीश गुप्ता, सर्वेश चंद्र द्विवेदी, सुशील अग्रवाल एवं रितेश साहनी आदि उपस्थित रहे। संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।




