विकास खण्ड बिथरी चैनपुर में एक दिवसीय पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/शिविर का हुआ आयोजन

विकास खण्ड बिथरी चैनपुर में एक दिवसीय पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/शिविर का हुआ आयोजन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. ओ. पी. वर्मा ने अवगत कराया है कि विकास खण्ड बिथरी चैनपुर के ग्राम अब्दुल्लापुर माफी में विकास खण्ड स्तरीय एक दिवसीय पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधानआकाश पटेल ने गौपूजन एवं फीता काटकर किया। शिविर/ मेला में आए पशुपालकों को डा. ओ. पी. वर्मा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओं में टीकाकरण का महत्व, पशुओं में बांझपन के कारण एवं निवारण तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
ग्राम प्रधान ने पं. दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डाला। मेला/शिविर में कुल 556 बड़े पशु व 20 छोटे पशु कुल 576 पशुओं मे से 120 पशुओं की सामान्य चिकित्सा, 280 कृमिनाशक दवापान, 171 गर्भ परीक्षण, 04 शल्य चिकित्सा तथा 20 पशुओं का बधियाकरण किया गया।इस अवसर पर द्वारिका प्रसाद, बुध पाल सिंह, इन्द्र पाल सिंह व राजीव कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी, राम सिंह वेटनरी फर्मासिस्ट, चन्द्र प्रकाश, शिवलेश यादव, गौरव सिंह, महेन्द्र पाल, संजीव सिंह तथा उमेन्द्र सिंह आदि उपस्थिति रहे।




