केयू विधि संस्थान के विद्यार्थियों ने साइबर क्राइम को लेकर लघु नाटक की दी प्रस्तुति

केयू विधि संस्थान के विद्यार्थियों ने साइबर क्राइम को लेकर लघु नाटक की दी प्रस्तुति
कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 20 नवंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के कुशल मार्गदर्शन में विधि संस्थान द्वारा एक साप्ताहिक संविधान जागरूकता मुहिम के तहत दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में साइबर क्राइम विषय पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीतिका भारद्वाज ने कहा कि आज समाज में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक करना आवश्यक है। विधि संस्थान की निदेशिका प्रो. सुशीला चौहान ने बताया कि साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता आज के समय की आवश्यकता है।
इस अवसर पर लीगल ऐड क्लिनिक के संयोजक डॉ संतलाल निर्वाण ने बताया कि विधि संस्थान सदैव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर समाज में अपना योगदान देने के लिए कार्यरत है। इस मौके पर विधि संस्थान के उप निदेशक डॉ. रमेश सिरोही, डॉ. कर्मदीप, डॉ. इशू, छात्र आयोजक सिया ढींगरा, अंशप्रीत आदि मौजूद रहे।




