आदेश अस्पताल स्त्री रोग व प्रसुति सेवाओं में करवा रहा सशक्त सुविधाएँ उपलब्ध : डा. मोनिका

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के गायनी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मोनिका ने कहा कि आदेश अस्पताल स्त्री रोग व प्रसूति सेवाओं में लगातार बेहतर व सशक्त सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है। अत्याधुनिक लेप्रोस्कोपी उपकरण, अनुभवी चिकित्सक व स्टाफ और सुरक्षित वातावरण के कारण मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिल रही हैं। जिसका फायदा जिला कुरूक्षेत्र के साथ- साथ आस-पास के जिलों व हिमाचल तक की महिलाओं को मिल रहा है। डा. मोनिका ने विशेष बातचीत में बताया कि स्त्री रोग उपचार में अत्याधुनिक लेप्रोस्कॉपी तेजी से लोकप्रिय होती जा रही है। क्योंकि यह तकनीक कम दर्द, कम रक्तस्राव, जल्दी रिकवरी करने का सशक्त माध्यम है और साथ ही इस तकनीक से उपचार होने पर रोगी को अस्पताल में कम रहना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पहले जिस तरह अनेक जटिल स्त्री रोगों के लिए बड़े ऑपरेशन और लंबा आराम जरूरी होता था लेकिन अब वही उपचार लेप्रोस्कॉपी की मदद से सुरक्षित और प्रभावी तरीके से किया जा रहा है। डा. मोनिका ने बताया कि फाइब्रॉइड, ओवरी सिस्ट, एंडोमेट्रियोसिस, पेल्विक इंफेक्शन, बांझपन से जुड़े कई ऑपरेशन जैसी समस्याओं में लेप्रोस्कॉपी उत्कृष्ट परिणाम दे रही है। छोटा चीरा होने के कारण मरीज तेजी से सामान्य जीवन में लौट आते हैं और ऑपरेशन के बाद जटिलताओं की संभावना भी बेहद कम रहती है। डा. मोनिका ने गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य-देखभाल को लेकर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच बेहद आवश्यक है। पोषक आहार, आयरन और कैल्शियम की उचित मात्रा माँ और शिशु दोनों के स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य है। मानसिक शांति, तनाव से दूरी और समय पर मेडिकल सलाह स्वस्थ गर्भावस्था की कुंजी हैं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलााओं को किसी भी समस्या को अनदेखा नहीं करना चाहिए और तुरंत विशेषज्ञ की राय लेनी चाहिए।
बातचीत करते गायनी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मोनिका।



