अब रीढ़ की सबसे आधुनिक बाइपोर्टल एंडोस्कोपी व जापानी तकनीक से बिना चीरा लगे सर्जरी संभव : डॉ. समीर नागपाल

हिसार, संजीव कुमारी : कैमरी रोड, सेक्टर-15 स्थित ऑर्थोमेड अस्पताल में आयोजित प्रेस वार्ता में स्पाइन सर्जन डॉ. समीर नागपाल (एमबीबीएस एम एस गोल्ड मेडलिस्ट) ने बताया कि ऑर्थोमेड अस्पताल अब रीढ़ की बीमारियों के लिए अत्याधुनिक और भरोसेमंद उपचार प्रदान करने में सक्षम है। डॉ. नागपाल ने बताया कि बाइपोर्टल एंडोस्कोपी तकनीक में वे हरियाणा के पहले स्पाइन सर्जन हैं जो इस उन्नत तकनीक के विशेषज्ञ हैं तथा इस पर कई अंतरराष्ट्रीय शोध प्रकाशित करा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि यह तकनीक आज दुनिया की सबसे सुरक्षित और पेशेंट फ्रेंडली स्पाइन तकनीकों में मानी जाती है क्योंकि इसमें बहुत कम ब्लीडिंग होती है मरीज को लगभग दर्द नहीं होता और लगभग 45 मिनट में सर्जरी पूरी हो जाती है, कई मरीज उसी दिन घर जा सकते हैं। डॉ. नागपाल ने बताया कि उन्होंने इस तकनीक का उन्नत प्रशिक्षण जापान और भारत के प्रमुख संचेती अस्पताल, पुणे से प्राप्त किया है, जिससे मरीजों को अत्यधिक सटीकता और भरोसेमंद इलाज उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिसार में यह तकनीक पहली बार ऑर्थोमेड अस्पताल ने शुरू की है, जिससे क्षेत्र के मरीजों को अब बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। कमर दर्द, सर्वाइकल, टेढ़ी रीढ़, पुरानी असफल सर्जरी, रीढ़ की चोट, गर्दन दर्द, और हड्डियों के कम घनत्व जैसी समस्याओं का उपचार अब भरोसे के साथ यहीं संभव है।
डॉ. संजय अरोड़ा हरियाणा के अग्रणी पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक एवं रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जन प्रेस वार्ता में सीनियर ऑर्थोपेडिक कंसल्टेंट डॉ. संजय अरोड़ा की विशेष सराहना की गई। डॉ. अरोड़ा हरियाणा के शीर्ष बाल-अस्थि रोग विशेषज्ञों में से एक हैं, जिन्होंने हजारों बच्चों की जटिल हड्डी सर्जरी सफलतापूर्वक की है। इसके साथ ही वे रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण (रोबोटिक नी रीप्लेस्मेंट) में भी अग्रणी हैं और आधुनिक तकनीक का उपयोग कर मरीजों को सुरक्षित, सटीक और तेज रिकवरी वाला इलाज प्रदान करते हैं। उनके अनुभव और उत्कृष्ट सर्जिकल कौशल के कारण ऑर्थोमेड अस्पताल पर मरीजों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। अस्पताल में आयुष्मान भारत कार्ड पर नि:शुल्क उपचार उपलब्ध है और समय-समय पर फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किए जाते हैं।
प्रेस वार्ता में डॉ. समीर नागपाल, डॉ. संजय अरोड़ा, डॉ. शिल्पा अरोड़ा और डॉ. मेघना नागपाल सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।




