उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष , पूर्व मंत्री अजय माकन द्वारा अंबेडकर पार्क पहुँच कर डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन किए अर्पित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री माननीय अजय राय जी सुबह 9 बजे कोतवाली के सामने स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचे उन्होंने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
वहीं पर उन्होंने उपस्थिति मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि आज संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि है हम उनको कोटि-कोटि नमन करते हैं ।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है हम कांग्रेस जन ऐसा नहीं होने देंगे हम लगातार संविधान की रक्षा के लिए आगे बढ़कर खड़े हुए हैं कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर विपक्ष के नेता माननीय राहुल गांधी जी तक इस तानाशाही भाजपा सरकार का डेट कर मुकाबला कर रहे हैं यही कारण हैं कि भाजपा डरी हुई है और वह घबराहट और जल्दबाजी से काम ले रही है और वह जल्द से जल्द एस आई आर का कार्य कराना चाह रही है उससे उसकी नीयत पर पूरी तरह से सभी को शक है और इसी जल्दबाजी का परिणाम है की लगातार एस आई आर के कार्य में लगे हुए कर्मचारी कि अत्यधिक तनाव के कारण मृत्यु हो रही है उसके बाद भी भाजपा की डबल इंजन सरकार चुप्पी सादे हुए हैं और चुनाव आयोग भी कुछ नहीं बोल रहा है विपक्ष के लोगों का वह कोई जवाब नहीं दे पा रहा है और जिन साथियों की एस आई आर के कार्य में मृत्यु हुई है उनको भी सरकार की ओर से कोई भी उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है अभी बीते दिनों सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार गंगवार की मृत्यु हुई थी जिनके दो छोटे छोटे बच्चे हैं मैं वहां पर भी गया था उनके परिजनों से मुलाकात की थी उसके बाद आज मैं अजय अग्रवाल जो की एम बी इंटर कॉलेज में शिक्षक थे और सुपरवाइजर की ड्यूटी कर रहे थे उनके बेटे प्रखंड अग्रवाल और भाई तुषार अग्रवाल से मुलाकात करी अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करी । हमारी कांग्रेस पार्टी की शुरू से ही यह मांग है की उत्तर प्रदेश में अभी विधानसभा चुनावों में बहुत समय है उसके बाद भी एस आई आर का कार्य उत्तर प्रदेश में इतनी जल्दबाजी के साथ क्यों किया जा रहा है कम से कम 6 महीने का समय होना चाहिए था और लगातार उत्तर प्रदेश सहित जिन-जिन राज्यों में एस आई आर के कार्य में लगे बी एल ओ की मृत्यु हो रही है उन सभी के परिजनों को सरकार की ओर से कम से कम एक करोड़ रूपया और परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए ।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की एस आई आर का कार्य देख रहे सरकारी कर्मचारियों पर अधिकारियों का अत्यधिक दबाव होने के साथ ही संसाधनों की कमी भी एक गंभीर चिंता का विषय है जिस कारण बी एल ओ मानसिक तनाव में कार्य कर रहे हैं और जिस कारण इस तरह की दुखद घटनाएं हो रही है और अब तक बरेली जिले में दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है उसके बाद भी चुनाव आयोग पूरी तरह से भाजपा का पिछलग्गू बन कर कार्य कर रहा है जबकि पूरा विपक्ष एक स्वर में यह कह रहा है की एस आई आर के कार्य में काफी कमियां हैं ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी ने कहा की चुनावी कार्यों में लगे कर्मचारी की सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना राज्य सरकारों का काम होता है लेकिन आज भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है और वह चुनाव आयोग का खुलकर समर्थन कर रही है जबकि चुनाव आयोग को पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करना चाहिए साथ ही विपक्ष के लोगों की बातों को भी सुनना चाहिए और विपक्ष के लोग जो कमियां बता रहे हैं उन पर गंभीरता से विचार कर उन्हें दूर करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है हम कांग्रेस जन इसकी घोर निंदा करते हैं । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल , जिला उपाध्यक्ष /मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान, जिला प्रवकता राजन उपाध्याय, मुजम्मिल रजा एडवोकेट ,उल्फत सिंह कठेरिया, सुरेश वाल्मीकि, मोबिन कुरैशी, डॉक्टर सरताज हुसैन, तीरथ मधुकर, कमरुद्दीन सैफी, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।




