श्री महाराजा अग्रसेन की रसोई मकर संक्राति से होगी शुरू

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक लल्ला मार्केट के सामने स्थित श्री कृष्ण लीला स्थल पर हुयी। बैठक में सर्वसम्मति से “श्री महाराजा अग्रसेन की रसोई” की शुरूआत करने का निर्णय लिया गया।अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सभा की ओर से आगामी 14 जनवरी मकर संक्राति पर्व से महाराजा अग्रसेन रसोई शुरू की जा रही है, रसोई द्वारा आलमगिरीगंज स्थित श्री शांति कुटीर धर्मशाला से प्रतिदिन भोजन वितरण किये जाने पर विचार विमर्श हुआ। संरक्षक अजय कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि अग्रवाल समाज अपने जनसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए रसोई प्रकल्प शुरू करने जा रहा है। जिसमें सर्वसमाज के लोगो के लिए भोजन सेवा प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त समिति के आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार हुआ।
इस दौरान महामंत्री एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल, मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल, संजय गोयल, सुधीर अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल, पराग अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, एन एस अग्रवाल,विनोद अग्रवाल, आशीष, राजकुमार अशोक, हरीश, डॉ नीरू, डॉ आरती समेत बड़ी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित रहे ।



