अवैध रेत उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर की जा रही लगातार कार्रवाई, 01 चैन माउंटेन व 08 ट्रैक्टर जब्त


जांजगीर-चांपा 17 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में खनिज विभाग उडनदस्ता दल एवं राजस्व अमला द्वारा जिले के विभिन्न स्थानो पर अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण करने वाले वाहनो, स्थानों का औचक निरीक्षण कर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
खनि अधिकारी श्री अनिल कुमार साहू ने बताया कि जांच के दौरान चांपा क्षेत्र से खनिज रेत के अवैध भण्डारण स्थल से 01 ट्रैक्टर (लोडर) एवं अवैध परिवहन कार्य में संलिप्त 04 ट्रेक्टर पाया गया। अवैध भण्डारण व परिवहन कार्य में संलिप्त पाये जाने के कारण उक्त वाहनो को खनिज नियमो के तहत जब्त कर चॉपा थाना के सुरक्षार्थ रखा गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम बरसपुर स्थित हसदेव नदी से खनिज रेत के अवैध उत्खनन कार्य में संलिप्त चैन माउंटेन मशीन को जब्त कर सील किया गया है। इसी प्रकार तहसील बलौदा क्षेत्र अंतर्गत अवैध रेत परिवहन पर 03 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल एवं राजस्व अमला द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन,भण्डारण करने वालो के विरूद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 (ख) के तहत कार्यवाही की जा रही है।
बम्हनीडीह क्षेत्र में रेत के 02 अस्थाई भंडारण अनुज्ञप्ति निरस्त
उल्लेखनीय है की विगत दिवस जिले के बम्हनीडीह क्षेत्रांतर्गत छ.ग. (खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2009 के तहत ग्राम अमोदी में मेसर्स आर बी कंस्ट्रक्शन के पक्ष स्वीकृत गौण खनिज रेत के अस्थाई भण्डारण अनुज्ञप्ति क्षेत्र में अनुज्ञप्तिधारी द्वारा नियमो का बार-बार उल्लंघन तथा पाई गई अनियमितता का समाधान नहीं किये जाने एवं ग्राम बम्हनीडीह में मेसर्स बाबा सिद्धेश्वर कंस्ट्रक्शन के पक्ष में स्वीकृत खनिज रेत के अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्ति क्षेत्र में अनुज्ञप्तिधारी द्वारा अनियमितता किया जाना/भण्डारण नियमो का उल्लंघन तथा कार्यालय द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने कारण उक्त स्वीकृत दोनो अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्ति को निरस्त किया गया है।




