डीएम की अध्यक्षता में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
डीएम की अध्यक्षता में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न_
रायबरेली, 17 दिसम्बर 2025
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में पी0एम0 श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रायबरेली में बहुप्रतिक्षित, विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में प्राचार्य डॉ एस0पी0त्रिपाठी द्वारा प्रबंध समिति को विभिन्न बिन्दुओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जिसमें विद्यालय में टूटी हुई सड़कों के निर्माण के संबंध में, ओवर हेड के विषय में, नव निर्मित छात्रावास की चहारदीवारी, बिजली के तारों के नवीनीकरण, छात्रावास में आरो मेगा प्लान्ट, 65 केवीए जेनसेट उपलब्ध कराने के बारे मेें विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा विद्यालय परिसर से बाहर की विद्यालय के जमीन पर अतिक्रमण को हटाने, विद्यालय परिसर में बने क्षतिग्रस्त स्टेडियम की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा ताइक्वाडों की प्रस्तुतीकरण की गयी एवं छात्रों ने अपने द्वारा बनाई गई पेंटिंग को जिलाधिकारी को प्रदान किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की सराहना की गयी। अंत में विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस0पी0 त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में समिति के सदस्यों में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव, उप जिलाधिकारी महराजगंज गौमत सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




