ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके लगाई डाॅ0भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ग्रामीणों में रोष पुलिस तैनात

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में गांव धनेटा में एक ग्रामीण ने पहले ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके घर बनाया।अब रातों रात बगैर पुलिस प्रशासन की अनुमति के डाॅक्टरभीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगा ली।ग्राम प्रधान जगत पाल मौर्य की अगुवाई में ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत पर मंगलवार को पुलिस और राजस्व टीम ने जांच पड़ताल की है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है।फिलहाल अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
जानकारी के मुताबिक गांव धनेटा निवासी कृष्णपाल सागर ने कई साल पहले गांव की ग्राम समाज की करीब चार सौ वर्गमीटर भूमि पर अवैध कब्जा करके कुछ भाग में मकान बना लिया है। कुछ भाग खाली पढ़ा था।जिसका मामला तहसील कोर्ट में लंबित है।प्रधान आरती देवी ने दावा किया है। गत वर्ष 5 अक्टूबर को प्रशासन के द्वारा आंशिक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी की गई थी।खाली पड़ी जमीन पर बगैर परमिशन के चोरी छिपे भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना कर दी गई है।सोमवार को अंबेडकर जयंती के मौके पर जब कुछ लोगो ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया।तब ग्रामीणों को जानकारी हुई है।जानकारी होने पर प्रधान पति जगत सिंह मौर्य ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन से शिकायत की है।जिस पर मंगलवार को स्थानीय थाना पर तैनात ट्रेनी आईपीएस मेविस टॉक पुलिस और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंची।जांच पड़ताल के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दरोगा और दो सिपाही की तैनाती कर दी गई है।
कृष्णपाल सागर ने बताया करीब 20 वर्ष से उनका इस जमीन पर मकान बना है।खाली पढ़ी जमीन में वह करीब एक दशक से भीमराव अंबेडकर का कार्यक्रम करते आ रहें है।उन्होंने करीब तीन माह पहले करीब चार फिट ऊंची भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करके कपड़े से ढक दी थी।घर में स्थापना करने के कारण परमिशन की जरूरत नहीं समझी। मौके पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस तैनात है।