आग की दुर्घटनाओं को कम करने हेतु यलो आर्मी कर रही जन- जन को जागरूक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नागरिक सुरक्षा बरेली के उपनियंत्रक श्री राकेश मिश्रा जी के निर्देशानुसार अलखनाथ प्रभाग पोस्ट मॉडल टाउन द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बिष्णु इण्टर कॉलेज से किया गया। सर्वप्रथम डिप्टी चीफ वार्डन श्री रंजीत बशिष्ठ जी व सहायक उपनियंत्रक श्री प्रमोद डागर सर द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सहायक उपनियंत्रक श्री प्रमोद डागर सर द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं स्थानीय निवासियों को गर्मी के दिनों में शीघ्र आग लगने की घटनाओं में वृद्धि के कारणों की जानकारी देते हुए बताया कि अधिक गर्मी का होना आग की घटनाओं में वृद्धि का अपने आप में एक बहुत बड़ा घटक है। उन्होंने आग के सिद्धांत व बुझाने के गुर सिखाए उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए ईंधन को हटाकर, आक्सीजन को कट करके अथवा निश्चित तापमान को कम करने पर आसानी से आग पर नियंत्रण किया जा सकता है।
डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आग एक रासायनिक प्रक्रिया है जो कि तीन तत्वों के मिश्रण से तैयार होती है। आक्सीजन, ईधन और निश्चित तापमान। हर एक चीज में आग लगने का अपना एक निश्चित तापमान होता है। सबसे कम तापमान में जलने बाली बस्तू पैट्रोल है जो कि 247°C से 280°C इसी प्रकार कैरोसिन, डीजल, ऐल्कॉहल सीएनजी एलपीजी आदि इसी प्रकार पौलीथीन कागज लकड़ी आदि को जलने के लिए ज्यादा तापमान की आवश्यकता होती है। यही फार्मूला आग को बुझाने का है इन तीनों तत्वों में से एक को कम करने से आग बुझ जाती है।
स्टाफ आफिसर हरीश भल्ला जी ने बताया कि आग जितनी उपयोगी है उससे कहीं ज्यादा घातक भी है। उन्होंने आग के प्रकारों के सम्बन्ध में भी बताया उसके बाद गैस सिलेंडर में लगी आग को पानी में भिगोकर गीले कंबल को सिलेंडर पर लपेटकर आग बुझाकर भी दिखाया।
शहरी क्षेत्रों में हर साल आग लगने की घटनाओं की बढ़ती संख्या के साथ, भारत में अग्नि सुरक्षा एक बड़ी चिंता का कारण बन गई है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आपदा न्यूनीकरण के संदर्भ में अपने 10 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत यह स्पष्ट कहा है कि आपदा के न्यूनीकरण में मुख्य भूमिका क्षेत्रीय नागरिकों की होती है, यदि उन्हें प्रशिक्षित करके आपदा से स्वयं जूझने हेतु तैयार कर लिया जाए तब आपदा अपने आप ही कम की जा सकती हैं। कार्यक्रम में डिप्टी चीफ वार्डन श्री रंजीत बशिष्ठ जी आई. सी. ओ. राजीव छाबड़ा जी कंवलजीत सिंह, पोस्ट वार्डन रितु अग्रवाल, पोस्ट वार्डन आराक्षित पवन कालरा, डिप्टी पोस्ट वार्डन नीतू द्विवेदी सैक्टर वार्डन संजय वर्मा, अंकुर अग्रवाल, बर्षा जैन, अनुपम अग्रवाल, सतप्रीत सिंह, हिमानी अग्रवाल, मुकुल, संतोष चावला व वीनू गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में डिप्टी डिवीजनल वार्डन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों व वार्डनों को धन्यवाद दिया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्य श्री देवेन्द्र जी को विद्यालय में कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति प्रदान करने लिए विशेष धन्यवाद प्रदान किया।