नागरिक सुरक्षा कोर के अलखनाथ प्रभाग में वार्डन पोस्ट बड़ा बाजार की मासिक बैठक की गई आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर के अलखनाथ प्रभाग में वार्डन पोस्ट बड़ा बाजार की मासिक बैठक का आयोजन मो आरिफ खान dpw के सौजन्य से शाम 6:00से 7:00 बजे तक निवास पंजाब पुरा निकट मजार बशीर मियां बरेली में पोस्ट प्रभारी ico संजीव दुस्सा जी के दिशा निर्देशन मे आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन अनुकाम शर्मा ने की है! हॉउस होल्ड पंजिका, फायर,फाइटर,रिक्त पद,पर चर्चा की गईं।
नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले वार्डनो एवं रक्त दान करने वाले वार्डन का.धन्यवाद । दिया,प्रशस्तिपत्र प्रदान किये!श्री दुस्सा ने वार्डन की उपस्थित पर प्रशांसा व्यक्त की। तथा
आज की मासिक बैठक के
आयोजक मो आरिफ खान व बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनुकाम शर्मा पोस्ट वार्डन ने सभी वार्डन का हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया ।




