विद्यार्थी सोशल मीडिया के मामले में अपने आप को रखें सचेत एवं जागरूक : संजय भुटानी

सह संपादक – डॉ. संजीव कुमारी
हांसी, 31 दिसम्बर : वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के नॉर्थ इंडिया सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय भुटानी ने यहां राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय तकनीक का है और इस वक्त खासतौर पर विद्यार्थी सोशल मीडिया के मामले में अपने आप को सचेत एवं जागरूक रखें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे कंटेंट प्रस्तुत किए जाते हैं, जिनका दूर तक सच्चाई से वास्ता नहीं होता और कई बार इस तरह के कंटेंट से समाज का वातावरण खराब होता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश भडाना,एन एस एस प्रभारी प्राध्यापक संजय कुमार, हिंदी प्राध्यापक देवेंद्र कुमार एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि संजय भुटानी का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। अपने संबोधन में संजय भुटानी ने सरल एवं प्रभावी भाषा में विद्यार्थियों को पत्रकारिता के महत्व, उसके सामाजिक दायित्व तथा वर्तमान समय के ज्वलंत मुद्दों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मोबाइल को केवल बुरा न कह कर हम इसका सदुपयोग करें। जहां एक और हम अपनी पढ़ाई में इसका लाभ ले सकते हैं,वहीं दूसरी ओर हमें ढेर सारी अच्छी जानकारियां भी इसके द्वारा मिलती हैं। संजय भुटानी ने विद्यार्थियों से कहा कि इस वक्त समाज में भटकाव के अनेक रास्ते खुले हैं, जिनसे बचकर रहना अति आवश्यक है। इस शिविर में 11वीं व 12वीं के 60 छात्र- छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी।




