शहर व कैंट विधानसभाओं में बी एल ओ द्वारा जारी ए. एस. डी. सूचियां प्राप्ति हेतु किया दौरा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : महानगर कांग्रेस कमेटी, बरेली के पदाधिकारियों ने आज अध्यक्ष दिनेश दददा एड. के नेतृत्व में शहर व कैंट विधानसभाओं के अनेकों पोलिंग स्टेशनों पर बी. एल. ओ. से भेंट की,साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व में नियुक्त वूथ लेवल एजेंटों ने (ए एस डी) अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृतक सूचियां प्राप्त की और जहां कहीं बी.एल.ए नहीं पहुंच पाए वहां अनेकों जगह स्वयं बी. एल. ए. ‘1’ एवं शहर और कैंट विधानसभा समन्वयक डॉ. हरीश गंगवार ने सूचियां ग्रहण की, ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत हटाए गए (ए एस डी) अनुपस्थित, स्थानांतरित, एवं मृतक मतदाताओं की सूचियों के अनुरूप पार्टी द्वारा नियुक्त बी. एल. ए. व पदाधिकारीगण मोहल्लों में जाकर जानकारी जुटाने का प्रयास कर सके और सूची से हटाए गए वैध मतदाताओं का नाम पुनः मतदाता सूची में जुड़वाया जा सके और कोई भी वैध मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित ना रह सके और बी.एल.ओ.की मदद हो सके।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ पार्टी द्वारा नियुक्त बी.एल.ए प्रभारी सर्व श्री जहीरूद्दीन मुन्ना- कांग्रेस पार्षद, महेश पंडित पूर्व पार्षद, तीरथ मधुकर, प्रवीण मिश्रा, आशीष रुस्तम, डॉ. सरताज हुसैन, इरफान कुरैशी, विनोद कुमार, मनोज कुमार घोष, सोहनलाल, जितेंद्र बाबू एवं सतीश चंद्रा आदि अनेकों कार्यकर्ता अलग-अलग बूथों पर उपस्थित रहे।




