Uncategorized
आयुष विश्वविद्यालय में आज मनाया जाएगा सिद्धा दिवस : प्रो. डॉ. राजा सिंगला

कुरुक्षेत्र, (प्रमोद कौशिक) 5 जनवरी : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय स्थित सिद्धा क्लीनिक में आज 6 जनवरी मंगलवार को 9वां सिद्धा दिवस आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान द्वारा किया जाएगा। आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. राजा सिंगला ने बताया कि सिद्धा दिवस के अवसर पर सिद्ध चिकित्सा पद्धति की महत्ता, उसके सिद्धांतों एवं जनस्वास्थ्य में योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, चिकित्सक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य सिद्धा चिकित्सा प्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार को सुदृढ़ करना है।




