स्कॉलर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ने मनाया कल्चरल फेस्ट कार्यक्रम

रिपोर्टर विपिन राजपूत
स्कॉलर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ने मनाया कल्चरल फेस्ट कार्यक्रम
रायबरेली | 05 जनवरी, 2026
स्कॉलर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SCIT) में बिताये गए दिनों की यादें और भविष्य की उड़ान का नया सवेरा देखने को मिला। संस्थान द्वारा आयोजित “कल्चरल फेस्ट 2026” और “सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी” ने शहर में एक नयी ऊर्जा भर दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विक्रम सिंह जी (अध्यक्ष कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया रायबरेली)द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई तत्पश्चात संस्था के निदेशक उमेश श्रीवास्तव एवं प्रबंधक प्रिया शुक्ला ने उन्हें भेंट कर उनका सम्मान किया इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित अज़मी जमाल सर, अमित सर और विनय त्रिपाठी सर ने संस्थान के शैक्षणिक वातावरण की सराहना की और छात्रों का मार्गदर्शन किया।
अतिथियों के स्वागत के बाद छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर संस्थान ने एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया:
गणेश वंदना और लोक नृत्य: छात्रों ने भारतीय संस्कृति की भव्य झलक दिखाई।
प्रतिभा सम्मान: सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से मेडल (Medal) देकर सम्मानित किया गया।
सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन: सपनों को मिली उड़ान
फेस्ट का सबसे गौरवशाली क्षण वह रहा जब कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह सर,ज़मी जमाल सर, अमित सर और विनय त्रिपाठी सर ,मुकेश कुमार जी, सिवेश त्रिपाठी जी , सर्वेश जी , अभिलाष दीक्षित जी एवं मयंक तिवारी जी ने मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
ओ-लेवल (O-LEVEL) टॉपर्स:
संस्थान द्वारा के निदेशक उमेश श्रीवास्तव ने पारुल, विकास, पूर्णिका, यश और सत्यम को उनकी विशेष उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की l
संस्था की मैनेजर प्रिया शुक्ला जी ने बताया की “हमारा मकसद सिर्फ डिग्री देना नहीं, बल्कि रायबरेली के युवाओं को डिजिटल और तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है।”
इसी के साथ उन्होंने ने 2026 के नए बैचों के लिए AI-आधारित लर्निंग टूल्स की घोषणा की व कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भव्य प्रीतिभोज के साथ हुआ।




