राजा मांन्धाता कोरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

राजा मांन्धाता कोरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक कोली समाज की उत्पत्ति प्राचीनतम महाराजा मांधाता से हुई थी। मांधाता महाराज कोली वंश से थे,। जिनका साम्राज्य पूरे भारत में प्रभावशाली रहा है। उनके नाम से सिक्के भी चलते थे। भगवान गौतम बुद्ध और महात्मा कबीर भी उन्हीं के पूर्वजों में से हैं। नगर में कोरी समाज ने राजा मांन्धाता कोरी का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया नगर के मोहल्ला नसीराबाद में पूर्व सभासद तेजपाल सिंह के आवास पर सभी कोरी /कोली समाज के लोगों ने मिलकर राजा मान्धाता कोली का जन्म दिवस बहुत धूमधाम से मनाया और उनके जीवन संघर्ष पर विचार व्यक्ति है ।उनके बताएं मार्ग पर चलने का भी आह्वान किया इस अवसर पर भरत कोरी,राकेश कोरी, समाजसेवी अमर नाथ कोरी,होरी लाल ,सोहन लाल कोरी, जमुना कोरी, राजेश कोरी,सभासद भूकन लाल राठौर , वीरेंद्र कोरी, प्रेमपाल कोरी,सभासद वीरवती कोली, ज्योति कोरी, रामप्यारी ,सुनीता देवी, भाग्यवती,वीरवती, प्रीति देवी,भीषम वती, ज्योति आदि लोग उपस्थित रहे।
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक कोली समाज की उत्पत्ति प्राचीनतम महाराजा मांधाता से हुई थी। मांधाता महाराज कोली वंश से थे,। जिनका साम्राज्य पूरे भारत में प्रभावशाली रहा है। उनके नाम से सिक्के भी चलते थे। भगवान गौतम बुद्ध और महात्मा कबीर भी उन्हीं के पूर्वजों में से हैं। नगर में कोरी समाज ने राजा मांन्धाता कोरी का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया नगर के मोहल्ला नसीराबाद में पूर्व सभासद तेजपाल सिंह के आवास पर सभी कोरी /कोली समाज के लोगों ने मिलकर राजा मान्धाता कोली का जन्म दिवस बहुत धूमधाम से मनाया और उनके जीवन संघर्ष पर विचार व्यक्ति है ।उनके बताएं मार्ग पर चलने का भी आह्वान किया इस अवसर पर भरत कोरी,राकेश कोरी, समाजसेवी अमर नाथ कोरी,होरी लाल ,सोहन लाल कोरी, जमुना कोरी, राजेश कोरी,सभासद भूकन लाल राठौर , वीरेंद्र कोरी, प्रेमपाल कोरी,सभासद वीरवती कोली, ज्योति कोरी, रामप्यारी ,सुनीता देवी, भाग्यवती,वीरवती, प्रीति देवी,भीषम वती, ज्योति आदि लोग उपस्थित रहे।




