एसवीएसयू की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा को मिला एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड

गुरुग्राम में आयोजित एकेडेमिया-इंडस्ट्री मीट- 2026 में आइसलैंड के राजदूत बेनेडिक्ट हॉस्कुल्डसन ने अवॉर्ड प्रदान किया।
गुरुग्राम (प्रमोद कौशिक) 16 जनवरी : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा को ग्लोबल इंस्टीट्यूट फॉर टैलेंट ट्रांसफॉर्मेशन की ओर से एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किया गया है। उन्हें अकादमिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह अवार्ड मिला। भारत में आइसलैंड के राजदूत बेनेडिक्ट हॉस्कुल्डसन ने शुक्रवार को गुरुग्राम में आयोजित।
एकेडेमिया-इंडस्ट्री मीट- 2026 में प्रोफेसर ज्योति राणा को इस अवॉर्ड से नवाजा। प्रोफेसर ज्योति राणा ने
इस उपलब्धि पर कृतज्ञता ज्ञापित की है। उन्होंने यह अवॉर्ड श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय परिवार को समर्पित किया है। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि फैकल्टी, स्टाफ और विद्यार्थियों के अनुशासित योगदान से ही यह सब संभव हो पाया है। सबके प्रयासों से ही विश्वविद्यालय में उत्कृष्टता आई है। एक परिवार के रूप में सबका सहयोग और योगदान हमेशा और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि सार्थक और सकारात्मक बदलाव के लिए हम सबने एक टीम के रूप में कार्य किया। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड उसी की परिणति है।
गौरतलब है कि देश के पहले राजकीय कौशल विश्वविद्यालय के रूप में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने कौशल आधारित प्रोग्राम में अभूतपूर्व कार्य किया है। ऑन द जॉब ट्रेनिंग से लेकर पढ़ाई के साथ-साथ कमाई का मॉडल और इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शुरू कर यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा में स्किल का आदर्श मॉडल बन कर उभरा है। प्रशासनिक दक्षता की दृष्टि से ई-ऑफिस को अपना कर इस विश्वविद्यालय ने एक नज़ीर पेश की है। पारदर्शिता और प्रशासनिक कार्यों की तीव्रता के लिहाज से यह एक अनुकरणीय मॉडल बना है। ग्लोबल इंस्टीट्यूट फॉर टैलेंट ट्रांसफॉर्मेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा में मुख्य पैनलिस्ट के रूप में भी हिस्सा लिया। उन्होंने ‘ब्रिजिंग द एम्प्लॉयेबिलिटी गैप: एकेडेमिया की इंडस्ट्री रेडीनेस में भूमिका’ विषय पर बात की। यह विषय आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आजकल कंपनियां ऐसे युवाओं को चाहती हैं जो पहले से ही काम करने के लिए तैयार हों। एसवीएसयू की कुलसचिव प्रोफ़ेसर ज्योति राणा को अवार्ड प्रदान करते आइसलैंड के राजदूत बेनेडिक्ट हॉस्कुल्डसन।




