व्यापारियों का हित सर्वोपरि – श्री अरुण कुमार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा श्री सुनील खत्री ने बताया कि व्यापार मंडल की परिचय पत्रिका व्यापार शक्ति 2026 से 2029 तक की पुस्तक का विमोचन बरेली में वन मंत्री एवं शहर विधायक माननीय अरुण कुमार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अनिल कुमार जी द्वारा विमोचन कराया गया एवं उन्हें राम जी का चित्र फ्रेम एवं पटका पहनकर सम्मानित किया गया। श्री खत्री ने बताया कि अब बरेली में पुस्तक विमोचन होने के बाद बरेली में प्रमुख लोगों तक पहले पहुंचेगी उसके बाद व्यापारियों को दी जाएगी ।
वन मंत्री माननीय अरुण कुमार जी ने कहा कि व्यापारियों का हित सर्वोपरि व्यापारियों की मांगों को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा हम शुरू से व्यापारियों के साथ खड़े थे और खड़े रहेंगे ।
वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट श्री अनिल कुमार जी ने कहां की व्यापारियों की जो सही समस्या होती है हम उसकी पूरी तरह से निस्तारण कराते हैं वह आगे भी व्यापारियों के साथ खड़े हैं वह खड़े रहेंगे व्यापारियों की मांगों को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा
प्रदेश अध्यक्ष युवा सुनील खत्री ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के दिशा निर्देश पर प्रदेश भर के हर जिला अध्यक्षों द्वारा एवं बरेली के व्यापारियों द्वारा भी ज्ञापन देकर वन मंत्री एवं शहर विधायक श्री अरुण कुमार जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अनिल कुमार जी से मांग की है केंद्रीय बजट केंद्रीय वित्त मंत्री माननीय श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा आगामी 1 फरवरी रविवार को बजट सत्र में पेश किया जाने वाला है आपके माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री माननीया श्रीमती निर्मला सीतारमण जी तक पहुंचेगी और बजट में व्यापारीयों की ज्वलंत मांगे जैसे 60 साल से ऊपर के व्यापारी के लिए ₹3000 प्रति माह की पेंशन योजना, व्यापारी के स्टॉक का बीमा सरकारी स्तर पर करने, व व्यापारी का दुर्घटना बीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख रुपए करने, तथा जीएसटी विभाग में व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे सचल दल विभाग को समाप्त करने तथा जीएसटी की S I B टीम द्वारा व्यापारियों पर निरंतर छापे सर्वे करके उनका उत्पीड़न करने आदि के साथ-साथ देश में व्यापारी कांस्टीट्यूएंसी का सृजन करने की मांग पूरी हो सकेगी ।
श्री खत्री ने बताया यह पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगे बजट में पूरी करने के लिए माननीय वित्त मंत्री तक पहुंचने की मांग भी की गई । समाजसेवी अमित कुमार ने भी व्यापारी हित को लेकर अपने विचार रखें ।
इस मौके पर वन मंत्री माननीय अरुण कुमार जी वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट श्री श्री अनिल कुमार जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा सुनील खत्री , समाजसेवी अमित कुमार, व्यापार मंडल महानगर युवा अध्यक्ष सैयद हैदर अली जाफरी, मनोज देवल, अली हैदर , सतपाल उदित सक्सेना , विशाल विशाल सक्सेना , सतीश शर्मा , मंडल अध्यक्ष राजीव कश्यप , पंकज शर्मा , मेघ प्रकाश शर्मा , विकास सिंह करण कुमार धीरज सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे ।




