महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के कई पोलिंग बूथों का किया दौरा

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के कई पोलिंग बूथों का दौरा किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को समझा तथा नए मतदाताओं के वोट बनवाने हेतु फार्म भरवाए।
कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष श्री दिनेश दद्दा ने किया। उन्होंने पार्टी के बीएलए (BLA) को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम जुड़ने से वंचित न रहने पाए। साथ ही उन्होंने एसआईआर के दौरान छूटे हुए वैध मतदाताओं से अपील की कि वे अपने दावे प्रस्तुत करें तथा आने वाले किसी भी नोटिस का सावधानीपूर्वक जवाब देकर अपने मताधिकार को सुरक्षित रखें।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट चेतावनी दी कि एक भी वैध मतदाता किसी भी कारण से अपने मताधिकार से वंचित न होने पाए। यदि ऐसा होता है तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवक्ता पंडित राज शर्मा,आशीष रुस्तम, प्रवीण मिश्रा, डॉ. सरताज हुसैन, मनोज कुमार घोष, तीरथ मधुकर, विनोद कुमार, एवं सतीश चंद्र सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।




