सोशल मीडिया आज आन्दोलन का सबसे सशक्त माध्यम है – विजय कुमार

अटेवा तहबरपुर की मासिक बैठक संपन्न
प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के निर्देश के क्रम में आज अटेवा तहबरपुर कार्यकारिणी की मासिक बैठक निजामाबाद में संपन्न हुई। उपस्थित सदस्यों ने स्व.डॉ. रामाशीष सिंह की पेंशन आन्दोलन में हुई शहादत को याद करते हुए संकल्प लिया गया कि प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के हर आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु टीम हर स्तर पर आन्दोलन हेतु तैयार रहेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु की हर आवाज को साथियों तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यभान चौहान जी ने कहा कि “सोशल मीडिया आज आन्दोलन का सबसे सशक्त माध्यम है जिससे घर बैठे हम सब अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचा सकते हैं।”
ब्लॉक कोषाध्यक्ष महेन्द्र मौर्य ने बताया कि पुरानी पेंशन, कर्मचारियों का जीवनभर सरकारी आदेशों-निर्देशों का पालन करने पर मिलने वाला पारितोषिक उपहार है जो अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा है और यह हर कर्मचारी का संवैधानिक अधिकार है। अटेवा एनएमओपीएस के बैनरतले हम सब पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते रहेंगे और जब तक पेंशन बहाल नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम में अरुण चौहान, लौहर यादव, विपिन मौर्य, लालजी, रीता, अंकिता, भानमती, धीरेन्द्र, राहुल,अजय, दीपक चौहान, बृजभान, आनन्द राय,पवन यादव, उमेश वर्मा, आशीष यादव, अवधेश’रिंकू’, सत्यप्रकाश प्रजापति, मनोज शर्मा व महामंत्री दिनेश यादव सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।




