युवक के साथ मारपीट में आई चोटों के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने तथा आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : थाना बिथरी चैनपुर, बरेली क्षेत्रान्तर्गत रुपये लेनदेन के विवाद में युवक के साथ मारपीट में आई चोटो के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने तथा आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
वादी श्री पप्पू पुत्र चंद्रसेन नि0- डोहरा थाना बारादरी, बरेली ने सूचना दी कि दि0 14.01.26 को मेरे पुत्र *राहुल के साथ 1. लकी लभेड़ा पुत्र गिरजा शंकर नि0 संजय नगर रहमतगंज थाना बारादरी, बरेली 2. भीमा नि0 काशीराम कालोनी PS बिथरी चैनपुर, बरेली 3. आकाश ठाकुर ने उधार के पैसो के लेने-देन के कारण मारपीट की है, जिस कारण उसके चोटे आयी है।
सूचना पर *FIR 22/26 धारा 115(2)/352/351(2) BNS पंजीकृत किया गया। घायल राहुल को उपचार हेतु नारायण हॉस्पिटल, रामपुर गार्डन में भर्ती कराया गया था । तथा इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। पुलिस द्वारा मृतक का पीएम कराया गया तथा विवेचना में धारा 103(1) BNS की वृद्धि की गयी। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर दविश में थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रामगंगानगर परियोजना पंचवटी एनक्लेव सेक्टर 11 में आरोपी लकी लभेड़ा पुत्र गिरजा शंकर निवासी संजय नगर रहमतगंज थाना बारादरी, बरेली की घेराबंदी की गई तो आरोपी द्वारा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिसमें आरक्षी अक्षय तोमर घायल हो गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी लकी लभेड़ा के दोनो पैरो में गोली लगने से घायल हो गया।
आरोपी के कब्जे से *01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल बरामद हुई है।
आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर व घायल आरक्षी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम दविश में है। मुठभेड़ के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत की कार्यवाही प्रचलित है।




