Uncategorized

आज़मगढ़ में हवाई हमला का सायरन अंधेरे में डूबा शहर सायरन की गूंज से हर दिल कांपा, दमदार सुरक्षा अभ्यास

आजमगढ़। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आजमगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के मानक को नए आयाम पर पहुँचाते हुए ब्लैक आउट मॉकड्रिल का भव्य अभ्यास किया। पुलिस लाईन से शहर तक पूरी तरह अंधेरे में डूब गया और आपात स्थिति का जीवंत माहौल बनाकर अधिकारियों ने अपनी तत्परता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

पुलिस लाईन आजमगढ़ में ब्लैक आउट मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। निर्धारित समय पर संपूर्ण परिसर की लाइटें बंद कर आपात स्थिति का वास्तविक अनुभव तैयार किया गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और प्रतिक्रिया समय का सटीक आकलन किया जा सके।

सायं 6:00 बजे ऊंची-नीची चेतावनी सायरन बजते ही पूरे शहर की लाइटें बंद हो गईं। अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया। सायरन की ध्वनि के साथ ही सभी इकाइयों ने तय प्रोटोकॉल के तहत अपनी-अपनी जिम्मेदारियां संभालीं। अंधेरे में गश्त, सुरक्षा घेरा, संचार व्यवस्था और संवेदनशील बिंदुओं की निगरानी का अभ्यास कराया गया। अधिकारियों ने विभिन्न बिंदुओं पर पहुँचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया और कमियों को नोट किया।

अभ्यास में प्रकाश के वैकल्पिक स्रोतों का उपयोग कर आम जनता को भी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया। हवाई हमले की स्थिति में बड़े एवं छोटे मकानों में लगी आग को अग्निशमन विभाग के बड़े वाहनों और घरों में आग बुझाने के सिलेंडरों से तुरंत काबू में किया गया।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आपदा मित्र, एनसीसी, एनएसएस, नागरिक सुरक्षा कोर और नेहरू युवा केंद्र के वॉलंटियर्स घायलों को राहत देने, प्राथमिक उपचार करने और गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही लोगों को शेल्टर होम में सुरक्षित रखने का अभ्यास कराए। वॉलंटियर्स ने नागरिकों को हवाई हमले से बचाव के उपाय भी सिखाए।

अभ्यास के दौरान विद्युत, नगर विकास, स्वास्थ्य, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन से जुड़े समस्त विभागों ने भाग लिया। नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस मॉकड्रिल का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, युद्ध जैसी आपात परिस्थितियों या बड़े हादसों में त्वरित और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करना है। नियमित अभ्यास से सुरक्षा बलों की कार्यकुशलता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

अभ्यास के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के मॉकड्रिल नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री गंभीर सिंह, एसपी सिटी श्री मधुबन कुमार सिंह, सीओ सदर आस्था जायसवाल, अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel