कलेक्ट्रेट परिसर में हवाई हमले से बचाव हेतु ब्लैक आउट माॅक ड्रिल का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : कलेक्ट्रेट परिसर में आज हवाई हमले से बचाव हेतु ब्लैक आउट मॉक ड्रिल हुआ जिसमें हमले में हताहत हुए घायलों को बचाव किया गया। सर्वप्रथम जगह जगह बमबारी हुई। जिसमें कई लोग हताहत हुए। कई जगह बमबारी से आग लग गई जिसे वार्डेन्स ने स्वयं व अग्निशमन दल के सहयोग से बुझाया। घायलों को रेस्क्यू करते हुए एम्बुलेंस तक पहुंचाया। कुछ निकट के अस्पतालों तक पहुंचाया। कुछ घायलों को ऊंची बिल्डिंग्स से लिफ्ट देकर रेस्क्यू किया। जलते हुए मकान से घायलों को बाहर निकाला। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट के आसपास के क्षेत्रों की लाइट्स बन्द कर दी गईं।
माननीय वन और पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ0अरुण कुमार , विधान परिषद सदस्य श्री बहोरन लाल मौर्य , जिलाधिकारी/नियंत्रक अविनाश सिंह , एस0पी0सिटी मानुष पारीक, एस0पी0 साउथ अंशिका वर्मा जी, ए 0डी 0एम0 (ई), अग्निशमन अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, स्वास्थ विभाग के अधिकारी, नगर निगम के अधिकारीगण, कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण व कर्मचारीगण का सहयोग रहा।
पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन राकेश मिश्र द्वारा किया गया। यह पूरी मॉक ड्रिल रंजीत वशिष्ठ जी (डिप्टी चीफ़ वॉर्डन), सहा0उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया व प्रमोद डागर के निर्देशन व देखरेख में हुई। इसमें प्रभागीय वार्डेन्स सर्वश्री दिनेश यादव, संजय पाठक, अंजय अग्रवाल व शिवलेश चन्द्र पाण्डेय, उपप्रभागीय वार्डेन्स कलीम हैदर सैफी, अनिल शर्मा, हरीश भल्ला, शंकर शर्मा, अनवर हुसैन, जगदीश प्रसाद,ने अपनी पूरी टीम के साथ प्रतिभाग किया एवं व्यवस्था में सहयोग किया। सिफिल डिफेंस बरेली के स्टॉफ का पूरा सहयोग रहा।




