Uncategorized

तंज़ीफ की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत क्रिकेट नर्सरी विजयी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )

बरेली : 7वीं शकुंतला देवी मेमोरियल बरेली प्रीमियर T-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के दूसरे दिन आज एक ही मुकाबला खेला गया l दिन का पहला मैच बरेली हंटर्स व जीएसटी 11 के मध्य खेला जाना था जो कि बारिश के चलते स्तगित होगया वही दूसरा मुकाबला क्रिकेट नर्सरी व ओसिस क्रिकेट क्लब के मध्य 15-15 ओवरो का खेला गया जिसमे टॉस जीतकर क्रिकेट नर्सरी ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया l पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी क्रिकेट नर्सरी कि टीम ने ओसिस की टीम को 139 रनों का अच्छा लक्ष्य दिया, नर्सरी की ओर से तंज़ीफ ने मात्र 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 66 रन की पारी खेली, ओसिस की ओर से यासिर ने 4 विकेट लिए l लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओसिस की टीम अच्छी शुरुवात के बावजूद 91 रनों के निजी स्कोर पे ढेर होगयी व क्रिकेट नर्सरी ने मुकबला 47 रनों से जीत लिया, क्रिकेट नर्सरी की ओर से फैज़ान व विक्की ने 3-3 विकेट लिए l पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के रजि• के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायज़ादा ने बताया कि कल दो रोमांचक मुकाबले खेले जायेंगे जिसमे पहला एसआरएमएस व ओसिस के मध्य वही दूसरा आईके कलेक्शन बरेली व एएनए हॉस्पिटल के मध्य खेला जायेगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel