कुवि में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कुरुक्षेत्र, (प्रमोद कौशिक) 25 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग की एनएसएस यूनिट-3 द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों, मताधिकार के महत्व तथा जिम्मेदार नागरिकता की भावना को सुदृढ़ करना रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि माथुर ने सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को मतदाता शपथ दिलवाई तथा लोकतंत्र में सक्रिय सहभागिता के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला होता है, इसलिए प्रत्येक युवा को अपने मताधिकार का विवेकपूर्ण प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट डॉ. अजय जांगड़ा ने सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलवाई तथा स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और इससे देश की आर्थिक सशक्तता को बल मिलता है। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस स्वयंसेवकों ने लोकतांत्रिक कर्तव्यों के पालन, मताधिकार के सदुपयोग एवं स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।




