Uncategorized

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलाई शपथ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )

बरेली : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश में 2011 से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य मतदाताओं को जरूर करना है, लोगों को मतदान के महत्व को बताया जाए, जिससे वह अपने घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र को मजबूत करने में लोकतंत्र का हाथ होता है और लोकतंत्र को मजबूत करने में मताधिकार का बहुत महत्व है।
मतदाताओं को घरों से निकालकर पोलिंग बूथ तक लाना राष्ट्र के प्रति हमारा दायित्व है और अपने देश के लिए अपने लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा की मतदान करते हुए किसी प्रकार के प्रलोभन में ना आएं निष्पक्षता के साथ वोट करें। उन्होंने कहा कि नवीन मतदाताओं को जोड़ना एक राष्ट्रीय कार्य है तथा इस कार्य को समस्त बीएलओ पूरी निष्ठा के साथ करें। प्रशासन शासन द्वारा बनाई गई नीति का अनुपालन करने के लिए है, अतः आप जैसी नीतियां चाहते हो वैसी सरकार अपने वोट के माध्यम से बनाएं।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे‘‘
इस अवसर पर 91 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता विधानसभा क्षेत्र 123-बिथरीचैनपुर के रामऔतार शर्मा तथा विधानसभा क्षेत्र 125-बरेली कैण्ट की 85 वर्षीय कुसुमलता पाराशरी को शाल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को सम्मानित किया गया सम्मानित होने वालो में विधानसभा क्षेत्र 118-बहेड़ी के बी0एल0ओ0 महाफूज आलम, वीरेन्द्र पाल, विधानसभा क्षेत्र 119-मीरगंज के बी0एल0ओ0 रिजवान, रामविलास, विधानसभा क्षेत्र 120-भोजीपुरा के बी0एल0ओ0 रामसेवक, खलील अहमद, विधानसभा क्षेत्र 121-नवाबगंज के बी0एल0ओ0 मो0 अजमल, विकास कुमार, सुपरवाईजर अरून कुमार, नारायण कुमार, विधानसभा क्षेत्र 122-फरीदपुर के बी0एल0ओ0 शमशेर अली, अमित कुमार, विधानसभा क्षेत्र 123-बिथरीचैनपुर के बी0एल0ओ0 राजू, विजय सिंह, विधानसभा क्षेत्र 124-बरेली के बी0एल0ओ0 कपिल अग्रवाल, मयंक शर्मा, विधानसभा क्षेत्र 125-बरेली कैण्ट के बी0एल0ओ0 नवीन भदौरिया, रूकुम सिंह तथा विधानसभा क्षेत्र 126-आंवला के बी0एल0ओ0 दिनेश तिवारी, रामेश शामिल रहें।
इसी प्रकार बी0एल0ओ0 सुपरवाईजर को भी सम्मानित किया गया जिसमे विधानसभा क्षेत्र 118-बहेड़ी के अंशुल प्रताप, संदेश, विधानसभा क्षेत्र 119-मीरगंज के गिरन्द सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, विधानसभा क्षेत्र 120-भोजीपुरा के छत्रपाल, दिग्विजय सिंह, विधानसभा क्षेत्र 122-फरीदपुर के सुमित पटेल, पवन सोलंकी, विधानसभा क्षेत्र 123-बिथरी चैनपुर के देव कुमार, सुमाद चौहान, विधानसभा क्षेत्र 124-बरेली के भूपेन्द्र गंगवार, अजय आनन्द, विधानसभा क्षेत्र 125-बरेली कैण्ट के अरूण कुमार, देवराज चौहान तथा विधानसभा क्षेत्र 126-आंवला के मो0 अर्शी, अखिलेश भदौरिया सम्मिलित रहे।
उक्त के अतिरिक्त वी० आर० सी० के कम्प्यूटर सहायक विधानसभा क्षेत्र 119-मीरगंज गिरजा शंकर, संदीप कुमार, विधानसभा क्षेत्र 120-भोजीपुरा ऋषि कुमार, आशीष कुमार, विधानसभा क्षेत्र 123-बिथरी चैनपुर शशांक शेखर, मेहराज आलम, विधानसभा क्षेत्र 124-बरेली रमेश कुमार, लकी, विधानसभा क्षेत्र 125-बरेली कैण्ट योगेन्द्र पाल सिंह आजाद, मनोज कुमार तथा वरिष्ठ सहायक मो0 युसुफ सलमानी, नेहा तिवारी, देवांश को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं में द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमे स्लोगन प्रतियोगिता में ताहिरा, देव रोहिला लविश सागर, भाषण प्रतियोगिता में काव्य, अंशिका, महिमा, निबंध प्रतियोगिता में योगिता सिंह, आस्था अग्रवाल, अनम तथा पोस्टर प्रतियोगिता में पकनिका शर्मा, हसरत व पलक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना/मतदाता जागरूकता गीत तथा राम भरोसे गर्ल्स इण्टर कॉलेज द्वारा स्वागत गीत/नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुत की गयी। कस्तूरबा गांधी नगर निगम की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों का गायन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देश दीपक,नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, ए0सी0एम0गण, पुलिस अधीक्षक नगर सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel