Uncategorized

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस समारोह

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877

कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने किया ध्वजारोहण और परेड की सलामी ली।


विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ को किया पुरस्कृत।

पलवल,26 जनवरी : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बाँध दिया। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले विद्यार्थियों] शिक्षकों और कर्मियों को सम्मानित भी किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत विश्व का महान लोकतंत्र है। असंख्य ज्ञात-अज्ञात सेनानियों के संघर्ष और बलिदान से भारत ने यह मुकाम हासिल किया है। हमारा संविधान न्याय, एकता और समानता की प्रेरणा देता है। संविधान न केवल कानूनों का संग्रह है, बल्कि हमारे सपनों का दस्तावेज है, जो हमें मौलिक अधिकार, कर्तव्य और सिद्धांत प्रदान करता है। हमारा मिशन राष्ट्र को परम वैभव पर पहुँचाने पर केंद्रित हैं। भारत को वैश्विक नेतृत्व करना है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है। देश के प्रत्येक संस्थान और प्रत्येक नागरिक को इस राष्ट्र यज्ञ में अपनी आहुति सुनिश्चित करनी है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना ही इसी उद्देश्य के साथ हुई है। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि इसी के निमित्त हम नए प्रोग्राम शामिल करने जा रहे हैं। इसी उद्देश्य से हम इस सत्र से दो नई फैकल्टी शुरू कर रहे हैं। स्किल फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल एंड अलाइड हेल्थ साइंसेज, स्किल फैकल्टी ऑफ़ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट। उन्होंने अपनी जापान यात्रा का उल्लेख करते हुए सभी के साथ प्रेरक तथ्य भी साझा किए। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा जापान में एक-एक सेकेंड की गणना उसके महत्व से की जाती है और स्वच्छता उनका ध्येय है। उन्होंने सभी से इन मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सीएसआईआर की निदेशक प्रोफेसर रंजना अग्रवाल को सम्मानित किया और कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गदपुरी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार को सम्मानित किया। अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर विक्रम सिंह और डीन डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर कुलवंत सिंह ने कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार एवं कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने इस अवसर पर कौशल दर्पण पत्रिका का विमोचन भी किया।
स्किल प्रतियोगिताओं, टेडएक्स में उम्दा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों और नेपुण्य में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सौरभ, भूपेश और प्रियांशी सहित पूरी टीम को पुरस्कृत किया गया। प्राची और सीमा को योग प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। पुष्पगिरी भवन स्वच्छता में प्रथम आने पर डीन डॉ. सुचित्रा वशिष्ठ को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सुरक्षा में योगदान देने पर होमगार्ड के जवानों को भी पुरस्कृत किया गया। एसवीएसयू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों से देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। योग के विद्यार्थियों ने हैरतंगेज प्रस्तुति से सबका मन मोहा। कशा वशिष्ठ ने गीता के श्लोकों का लयात्मक उच्चारण कर सबकी प्रशंसा प्राप्त की। डॉ. भावना रूपराई ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर डीन प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुरेश कुमार, प्रोफेसर डीवी पाठक, डीन प्रोफेसर कुलवंत सिंह, डीन प्रोफेसर सुचित्रा वशिष्ठ, प्रोफेसर सुनील गर्ग एवं प्राचार्य सतेंद्र सौरोत भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में उप कुलसचिव डॉ. ललित कुमार शर्मा, उप कुलसचिव चंचल भारद्वाज, उप कुलसचिव अंजू मलिक, प्रोफेसर एसके सिन्हा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सविता शर्मा, डॉ. श्रुति गुप्ता, डॉ. संजय सिंह राठौर, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. मनी कंवर सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ. नीति अरोड़ा, सहायक कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार, सहायक कुलसचिव सोमबीर श्योराण, सहायक कुलसचिव प्रवीण कुमार, डीटीपीओ डॉ. विकास भदौरिया, उप निदेशक अमीष अमेय, विशिष्ट कर्तव्य अधिकारी संजीव तायल, डॉ. जेके दुबे, हिंदी अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह, नीरज पाराशर एसडीओ नरेश संधु, धीरज कम्बोज और प्रशांत चौधरी सहित काफी संख्या शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करते कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार।
गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel