गणतंत्र दिवस पर लिया श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान का संकल्प – डॉ.रजनीश सक्सेना

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी/मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी/महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 15 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में प्रथम सत्र में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैंपस सिविल लाइन्स, बरेली के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता वीरेन्द्र प्रसाद खंडेलवाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठउद्योगपति सी एल शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के उपरांत सभागार में सुनयना स्पेंसर के नेतृत्व में युवा कलाकारों एवं छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों जहां देशभक्ति एवं भारतीय संस्कृति पर आधारित सामूहिक एवं एकल नृत्यों से समां बांधा। कलाकारों ने मेरी माटी मेरा देश और हम सब एक हैं नाटकों के मंचन से भारतीय संस्कृति की विविधिता एवं एकता से रूबरू कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेन्द्र प्रसाद खंडेलवाल ने कलाकारों के अविस्मरणीय प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संयोजन डॉ राम कुमार आर्य,कनिष्क शर्मा,संजीव सक्सेना,कार्तिक शर्मा,संतोष उपाध्याय, सचिन श्याम भारतीय,रवि सक्सेना, पूनम भल्ला,पूनम शशि गौतम, डिम्पल मेहंदीरता,प्रतिभा जौहरी,डॉ मीना सोंधी,आभा सक्सेना,सूरज कुमार, आरव सक्सेना अंशु,आशीष प्रधान आदि ने किया। संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सरताज हुसैन ने किया। इस अवसर पर संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सक्सेना ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सामाजिक सरकारों को अपनाने के साथ देश के निर्माण में सक्रिय भूमिका का निर्वाहन करने वाले महापुरुषों के व्यक्तिगत एवं कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए।इस अवसर पर प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व की भांति सभी को श्री गंगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान के प्रति जागरूक करते हुए संकल्प दिलाया गया। द्वितीय सत्र में प्रातः 11.30 बजे से अखिल भारतीय आर्य सभा के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार फल एवं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आर्य समाज अनाथालय सिविल लाइन्स बरेली के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर अनाथालय के सभी बच्चों को संगठन की और से जूते भी उपलब्ध कराये ग़ये। अंत में आयोजन में संगठन परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग के प्रति आभार संरक्षक अनुपम कपूर ने व्यक्त किया।



