Uncategorized
उत्तराखंड देहरादूनसिविल डिफेंस की सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सातवां बैच जारी

उत्तराखंड देहरादून
सिविल डिफेंस की सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सातवां बैच जारी है,

सागर मलिक
गृह मंत्रालय भारत सरकार की योजना Training and capacity building off civil defence के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के देहरादून में 7th बैच 50 वार्डन एवं स्वयंसेवकों का दिनांक 23-01-2026 से सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें 5th day दिनांक 29 जनवरी 2026 को sdrf विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा क्लास तथा ग्राउंड में आपदा प्रबंधन एवं बचाव आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। एस के साहू डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस देहरादून



