Uncategorized
चलो महाकुंभ चलो श्री शिरड़ी साईं सर्व देव मंदिर से एक साथ तीन बसें प्रयागराज को करेंगी प्रस्थान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : चलो महाकुंभ चलो श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज से एक साथ 3 बसें 52 सीटर 14 फरवरी 2025 को शाम आठ बजे प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी 15 फरवरी को कुम्भ स्नान के फौरन बाद बनारस के लिए प्रस्थान बनारस पहुंच कर शाम को ही सभी जगह दर्शन कर रात्रि विश्राम धर्मशाला मे सामूहिक रूप से एक हाल मे गद्दा तकिया कमबल की ब्यबस्था होगी 16 फरवरी को सुबह आठ बजे धर्मशाला छोडनी है और बस मे बैठकर अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी अयोध्या पहुंच कर शाम तक सभी जगह दर्शन कर बस मे आ जाए और 9 बजे अयोध्या से बरेली के लिए प्रस्थान बरेली बस मे बैठते ही पूरा किराया 1600 देना होगा।