उच्चतम न्यायालय द्वारा यूजीसी कानून पर स्टे लगाए जाने पर जताया हर्ष

उच्चतम न्यायालय द्वारा यूजीसी कानून पर स्टे लगाए जाने पर जताया हर्ष
सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, दूरभाष – 9416191877
वृन्दावन, 29 जनवरी : गोधूलीपुरम स्थित श्रीहरिदास धाम स्थित राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के कैंप कार्यालय पर एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यूजीसी कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है,इसके लिए उच्चतम न्यायालय का आभार व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा की सुप्रीम कोर्ट ने सवर्ण समाज की दर्द का अनुभव किया है। अभी समय है सरकार को तत्काल अध्यादेश निरस्त कर देना चाहिए।यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि अध्यादेश वापस नहीं लिया जाता।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित चंद्र लाल शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य आनंद वल्लभ गोस्वामी, जिला अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, महानगर अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पण्डित आर.एन. द्विवेदी उर्फ राजू भैया, उपाध्यक्ष विमल चैतन्य महाराज, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नीरज गौड़ आदि की उपस्थिति विशेष रही।




