Uncategorized

आइजीयू रिवाड़ी के छंटनीग्रस्त अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह से समायोजित कर रोजगार सुरक्षित करने की मांग की : संदीप यादव

आइजीयू रिवाड़ी के छंटनीग्रस्त अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह से समायोजित कर रोजगार सुरक्षित करने की मांग की : संदीप यादव।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र 23 फरवरी : हुकटा की इकाई के इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय,मीरपुर रेवाड़ी विश्वविद्यालय में छंटनीग्रस्त अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को समायोजित कर रोजगार सुरक्षित करवाने हेतु मुख्यमंत्री नायब सिंह से प्रतिनिधि मंडल ने सुबह चंडीगढ़ में संत कबीर कुटीर औऱ देर रात कुरुक्षेत्र के मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय पर पुनः मुलाकात की और उनको बताया की कि आपने शीतकालीन विधानसभा सत्र में विश्वविद्यालयों के 1443 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह नौकरी की सेवा सुरक्षा सेवानिवृत्ति 60 वर्ष तक करने का वादा किया था ताकि नौकरी छूटने के भय के कारण हर समय बेरोजगारी की तलवार हमारे सिर पर न लटकती रहे और बार बार मिलने पर आपने ये भी कहा था कि आप सब मेरे पर भरोसा रखें आपको हटाया नहीं जाएगा और उसके बाद सेवा सुरक्षा करने लिए आपने कमेटी भी बनाई हुई और बीजेपी के ट्वीटर हैंडलर पर नॉन स्टॉप सरकार के माध्यम से सौगात देने के लिए पत्रक जारी किया गया। लेकिन हाल ही में रेगुलर प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होने के कारण आइजीयू की 5 से 12 वर्षों से पहले कार्यरत लगभग 50 गेस्ट फैकल्टी को तुरंत प्रभाव से हटाने से सबके जीवन में अंधेरा छा गया है। इसलिए हमारी मांग है कि पहले हम सभी को हमारे वर्तमान विश्वविद्यालय व अन्य विश्वविद्यालय या कॉलेज इत्यादि में हम सब को प्रारंभिक वेतन के साथ समायोजित या हमारी सेवाएं पुनः बहाल करवाई जाए ताकि हमे भी सेवा सुरक्षा मिल सकें क्योंकि रोजगार होगा तो सेवा सुरक्षा मिलेगी हमारा तो रोजगार ही नहीं रहा। अब हमारा सहारा तो आप हो क्योंकि हम में से ज्यादातर अपनी उम्र के आखिरी पड़ाव पर हैं या उनकी उम्र अप्लाई करने की जा चुकी है और केवल इसी नौकरी के आधार पर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहा कि मुझे कुछ समय देदो, मैं किसी का भी रोजगार नहीं जाने दूंगा। और उन्होंने मौके पर ही उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि छंटनीग्रस्त आइजीयू की गेस्ट फैकल्टी को नियमानुसार जल्द से जल्द जॉइन करवाया जाए और साथ में, विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के रोजगार सुरक्षित करने वाली कमेटी की फाइल पर जल्द से जल्द कार्यवाही करके आगामी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में और किसी का रोजगार न जा सकें।
इस अवसर पर हुकटा के अध्यक्ष विजय मलिक एवं लीगल सलाहकार और आइजीयू से सन्दीप यादव व ईशान सैनी, सुनीता नागपाल, निशा यादव, पूजा यादव, मीनाक्षी यादव,मनीष मखीजा, प्रवीण कुमार, अजय यादव, देवेश अग्रवाल, कुरुक्षेत्र से अश्वनी, संजीव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button