ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में इंटर-स्कूल स्विमिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 29 अगस्त : ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में इंटर-स्कूल स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में जीपीएस सेक्टर-7, जीपीएस सलपानी तथा जीपीएस पर्ल से आए छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को पाँच समूहों में विभाजित कर विभिन्न आयु वर्गों के विद्यार्थियों के बीच मुकाबले करवाए गए। पहले वर्ग में ग्रेड-1 से 3 (शैलो वॉटर) में लड़कों के वर्ग में युगम (GPS सेक्टर-7) ने प्रथम, रोहन (GPS पर्ल) ने द्वितीय तथा अवनीत (GPS सेक्टर-7) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के वर्ग में यशिका (GPS सेक्टर-7) ने प्रथम, समायरा (GPS पर्ल) ने द्वितीय और काजल (GPS सलपानी) ने तृतीय स्थान हासिल किया। दुसरे वर्ग में ग्रेड-4 व 5 (शैलो वॉटर) में लड़कों के वर्ग से युद्धवीर (GPS सेक्टर-7) प्रथम, अहान द्वितीय तथा प्रतिक तृतीय रहे। लड़कियों के वर्ग में जिश्विका (GPS सेक्टर-7) ने प्रथम, निमर (GPS सलपानी) ने द्वितीय और तन्वी (GPS सेक्टर-7) ने तृतीय स्थान पाया। तीसरे वर्ग में ग्रेड-6 से 8 (शैलो वॉटर) प्रतियोगिता में लड़कों में हरमिलन (GPS सेक्टर-7) प्रथम, अर्नव द्वितीय तथा भुवनेश तृतीय रहे। लड़कियों में कनिष्का ने प्रथम, यशश्वी (GPS सलपानी) द्वितीय और मन्नत (GPS सेक्टर-7) तृतीय स्थान प्राप्त किया।तीसरे वर्ग में ही ग्रेड-6 से 8 (डीप वॉटर) में लड़कों में हर्ष (GPS सेक्टर-7) प्रथम, अरहान द्वितीय तथा वंश (GPS सलपानी) तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों में सृष्टि (GPS सेक्टर-7) ने प्रथम, पिहु ने द्वितीय और आरवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथे वर्ग में ग्रेड-9 व 10 (डीप वॉटर) में लड़कों की श्रेणी में युवराज (GPS सलपानी) ने प्रथम, मनवस (GPS सेक्टर-7) ने द्वितीय तथा सरताज (GPS सेक्टर-7) ने तृतीय स्थान हासिल किया। लड़कियों के वर्ग में गुनतास संधू ने प्रथम तथा हरप्रीत (GPS सेक्टर-7) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० सुमिता ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के सर्वांगीण विकास और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। वहीं विद्यालय के प्रबंधक श्री रोशन लाल गुप्ता ने विद्यार्थियों की मेहनत और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।