तिंरगा यात्रा” को लेकर केदार मंडल की बैठक का आयोजन किया गया

उत्तराखंड देहरादून
“तिंरगा यात्रा” को लेकर केदार मंडल की बैठक का आयोजन किया गया,
सागर मलिक
भारी बारिश के चलते तिरंगा यात्रा अब 13 अगस्त को होगी
आज शाम 4 बजे दुर्गा माता मंदिर बंजारा वाला में केदार मंडल अध्यक्षा बहन सरिता लिंगवाल जी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से होने वाली तिंरगा यात्रा को कैसे सफ़ल बनाने है, और किस तरह ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को एकत्र करना है इन सब विषयों को लेकर मंडल के सभी पदाधिकारियों ने मंथन किया और हर पदाधिकारी को जिम्मेदारी भी दी गई,
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 83 के सम्मानित पार्षद श्री दर्शन लाल बिजौला जी और मंडल के दोनों महामंत्री अनमोल बिजौला जी रजनीश कांबोज जी, उपाध्यक्ष सुलोचना मदवाल जी, संजय राठौर जी, मंडल मंत्री लक्ष्मी पंवार जी, केदार मंडल कार्यकारिणी सदस्य श्री जगत सिंह भंडारी जी, और सागर मलिक जी और शक्ति केंद्र संयोजक श्री राजेंद्र सिंह रावत जी, और पूर्व केदार मंडल अध्यक्ष श्री विजय भट्ट जी, हेमा परिहार जी, श्री भोपाल सिंह गुसाई जी, श्री खंतवाल जी, श्री महिपाल सिंह भंडारी जी, श्री देवेंद प्रसाद जोशी जी, श्री केदार सिंह चौहान जी, श्री राजा राम नौटियाल जी, और अन्य लोग शामिल हुए