उत्तर प्रदेश दिवस-2026 मनाए जाने के सम्बन्ध में रूपरेखा तैयार करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन किए जाने हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में निर्देश दिए गए कि 19 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए, जिसके अन्तर्गत नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कर्मियों टोली बनाकर साफ-सफाई करायी जाए। युवा कल्याण विभाग को 19 से 23 जनवरी तक विभिन्न खेलों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए तथा खेल विजेताओं को 24 जनवरी को पुरस्कृत कराए जाने के लिए कहा गया।
इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में रंगोली/भाषण/फैंसी ड्रेस/निबंध/चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त संस्कृति उत्सव/सर्व सम्मानित सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती/सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती/अटल बिहारी वाजपेयी जी व भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्देश दिए गए कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जाएं, विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार वितरण, एक जनपद-एक उत्पाद पर आधारित प्रदर्शनी, लखपति दीदी/ करोड़ पति दीदी की सफलता की कहानी, वर्ष 2017 से 2025 तक सरकार की उपलब्धियों का पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शन किया जाए।
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराने, आईसीडीएस विभाग को पोषक आहार के सम्बन्ध में जानकारी देने व स्टॉल लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य करने वाले, हस्तशिल्पियों, स्वयं सहायता समूहों तथा उद्यमियों आदि को सम्मानित किये जाने हेतु सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। आईजीआरएस व जनता दर्शन में अच्छा कार्य करने वाले विभाग की भी सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि ओडीओसी(एक जनपद-एक व्यंजन) में बरेली की बर्फी/सेवइयां/त्यागी के छोले-भटूरे/छोटे लाल की चाट पर विचार किया जा रहा है, जिस पर उक्त के सम्बंधित स्टॉल लगाए जाने के निर्देश दिए गए तथा वन ट्रिलियन इकोनामी विषय पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, डीसी एनआरएलएम सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




