थाने से चंद कदम की दूरी पर शादी समारोह में शामिल होने आई महिला से दिन दहाड़े हुई लूट , पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच की शुरू

थाने से चंद कदम की दूरी पर शादी समारोह में शामिल होने आई महिला से दिन दहाड़े हुई लूट , पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच की शुरू

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज ,रात के अंधेरे में चोरों का आतंक क्या कम था, जो सरे राह लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं लुटेरे! इससे ज्यादा हैरत की बात क्या होगी, कि थाना सीबीगंज से चंद कदम की दूरी पर ही लुटेरों ने दिन के उजाले में ही लूट की घटना को अंजाम दे दिया। इससे सीबीगंज पुलिस की काबिलियत आप खुद समझ सकते हैं। हालांकि पुलिस की वर्दी को देखकर चोर लुटेरे दूर भाग जाया करते हैं। लेकिन सीबीगंज थाना पुलिस को दिनदहाड़े चुनौती देने वाले ये लुटेरे आखिर दिखाना क्या चाहते हैं ? क्या उनमें सीबीगंज पुलिस को लेकर कोई डर या खौफ नहीं है, और अगर नहीं भी है तो उसके पीछे वजह क्या है। इसको तो सीबीगंज पुलिस ही बेहतर समझती होगी। जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग 2:00 बजे के करीब लखनऊ से सीबीगंज शादी समारोह में सम्मिलित होने हर्षा जोशी बस के माध्यम से आई थी। क्षेत्र की विमको फैक्ट्री गेट के पास बस से उतरकर पैदल ही वह शादी समारोह वाले घर की तरफ चल रही थी, तभी पीछे से एक बाइक पर तीन लुटेरे पास आये और हर्षा बैग झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गए। आसपास के लोग और हर्षा जब तक कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार लुटेरे उनकी निगाह से ओझल हो चुकी थी। हर्षा ने तत्काल इसकी जानकारी थाना सीबीगंज पुलिस को दी। हर्षा ने हमें बताया है कि जब थाना सीबीगंज पुलिस को लिखित तहरीर दी गई तो उनके द्वारा कहा गया, कि आप इस घटना को लूट की न बताएं बल्कि बैग कहीं गिर गया है ये दिखाएँ। समझ में नहीं आ रहा की थाना सीबीगंज पुलिस ऐसा क्यों कर रही है जब पीड़िता अपने साथ हुई घटना को अक्षर सा बताने के लिए तैयार है और बता भी रही है तो पुलिस इस घटना को दूसरा मोड क्यों देना चाह रही है वही हर्षा जोशी के मुताबिक उसके बैग में उसका आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक से संबंधित डॉक्यूमेंट और नगदी थी।
वही खबर की ब्रेकिंग चलाते ही थाना प्रभारी राधेश्याम ने पीएस सीबीगंज वालंटियर नाम से बने ग्रुप को ओनली एडमिन मोड पर कर दिया है। इससे आप खुद समझ सकते होंगे की क्षेत्र की कोई भी घटना अगर पुलिस के ग्रुप पर किसी ने शेयर कर दी जिससे पुलिस को उस घटना की वास्तविकता की जानकारी हो सके। तो पुलिस उस पर भी इस तरीके से आपत्ति दर्ज करेगी, जैसा कि थाना प्रभारी सीबीगंज ने इस मामले में किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोहिया विहार कालोनीवासी व क्षेत्रीय जनता ने शराब फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी का किया विरोध व सुबह‌ टहला हुआ दुश्वार आ रही है शराब की गंदी बदबू

Tue Dec 5 , 2023
दीपक शर्मा संवाददाता बरेली : सीबीगंज बरेली सुपीरियर इंडस्ट्रीज (शराब फैक्ट्री) द्वारा लोहिया बिहार कॉलोनी की तरफ पाइपलाइन डालकर गंदा पानी छोड़ने को लेकर लोहिया बिहार कॉलोनी के लोग विरोध पर आ गए और शाम को लगभग 6:00 बजे लोहिया बिहार कॉलोनी वालों ने फैक्ट्री प्रशासन से अपना विरोध प्रकट […]

You May Like

advertisement