शिवसेना बरेली के जिलाध्यक्ष दीपक पाठक के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट चौराह पर अबू आजमी का फूंका पुतला

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब पर दिए गए विवादित बयान को लेकर शिवसेना बरेली के जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने कलेक्ट्रेट चौराहा पर अबू आजमी का पुतला फूंक कर विरोध जताया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बड़ी तादात में शिव सैनिक दामोदर दास पार्क पर एकत्र हुए और वहां से मार्च करते हुए जिला कलेक्टर पर पहुंचे..
शिवसेना नेताओं का कहना है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा महाकुंभ से लेकर अब तक लगातार विवादित टिप्पणियां की जा रही है। ऐसे में शिवसेना नेताओं ने अबू आजमी पर कार्रवाई की मांग की है। शिव सैनिकों ने कहा कि हिंदुस्तान में यह सब नहीं चलेगा
इस बारे में शिवसेना के जिला प्रमुख दीपक पाठक का कहना है कि समाजवादी पार्टी के नेता लगातार महाकुंभ से लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। अबू आजमी ने जिस तरह से मुगल शासक औरंगजेब जैसे आताताइयों का नाम लेकर महिमा मंडल कर रहे हैं। यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे समाजवादी पार्टी के चाल चरित्र का पता चलता है समाजवादी पार्टी के लोग आतंकियों और आताताइयों का समर्थन करते हैं पर यह हिंदुस्तान में नहीं चलेगा।
शिवसेना के महानगर प्रमुख आयुष वर्मा ने बताया कि औरंगजेब के समय जब कुंभ का आयोजन किया गया था तो उसे समय भी औरंगजेब ने कुंभ में स्नान को रोकने का किया था। जिसके बाद हिंदू साधू मुसलमानों को लेकर गंगा नदी में कूद गए थे। और हिंदुओं ने कुंभ के अवसर पर गंगा में स्नान किया था। हमारी सरकार से मांग है कि इस मामले में कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिवसेना के पदाधिकारी ने समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद और अबू आजमी मुर्दाबाद के नारे भी लगे।
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि हमें गलत इतिहास दिखाया जा रहा है औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए थे और मैं उसे क्रूर शासक नहीं मानता हूं। अबू आजमी यही नहीं रुके। उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच लड़ाई को धार्मिक ना मानकर बल्कि सत्ता और संपति की लड़ाई बताया था। जिला प्रमुख दीपक पाठक में अबू आजमी के बयान को राष्ट्रद्रोह बाला बयान बताया है। इस अवसर पर विश्व प्रताप सिंह सुधा शर्मा रेखा रस्तोगी जोत कौर राकेश यादव अर्चित् मिश्रा शिवम सक्सेना नवीन सक्सेना अंकुश रस्तोगी हिमांशु रस्तोगी प्रदीप गंगवार प्रिंस चंद्र विनोद राजपूत देवांश पाठक नवीन शर्मा आदि मोजूद रहे।