आजमगढ़: जमीन बैनामा के नाम पर जालसाजी विरोध पर मड़ई फूंकने धमकी देने का आरोप

आजमगढ़ जमीन बैनामा के नाम पर जालसाजी विरोध पर मड़ई फूंकने धमकी देने का आरोप

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचे पीड़ित बालचन्द पुत्र रामभरोसा राजभर ग्राम-अतरडिहा पोस्ट-पिचरी, थाना-मुबारकपुर, ने बताया की मौजा अमिलो में गाटा संख्या-1706 में 13 बिस्वा जमीन जफरहसनैन पुत्र अलीहसन साकिन अमिलो से तय मु०- तीन करोड़ रूपया में किया था जिसमें उनके लड़के आफार जफर व बदरे जफर पुत्रगण हसनैन जफर व बुनतारा पुत्री आफात जफर के खाते में 13250000 रूपया इन लोगो के खाते में ट्रासफर एक साल पहले ही कर दिया था। और बार बार कहने पर ये पूरा पैसा ले लो और जमीन बैनामा कर दो परन्तु ये लोग बार बार हिला हवाली करते रहे दिनांक 13.12. 2023 को पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र भी दिया और मिडिया द्वारा खबर भी चलायी गयी परन्तु कोई सुनवाई नही हुयी खबर चलने के कारण ये लोग रात में हमारे घर मड़ई में आग लगा दियें और बक्सा लेकर कुछ दूरी पर तोड़ कर करीब एक लाख रूपया और जेवर लेकर चले गये। 112 नं0 डायल करने के बाद पुलिस पहुची मौके पर और थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल पर जॉच किये वहीं पीड़ित को बार बार कहने पर कोई सुनवाई नही हुई मै आज उपनिबन्धक कार्यालय पर आया तो पता चला कि दिनांक 13.12.2023 को किसी दुसरे को वो जमीन एग्रीमेंन्ट कर दि गयी है। और हम पीड़ित को बार बार जॉन माल की धमकी मिल रही है। कि उक्त प्रार्थना पत्र पर उचित कार्यवाही करने की मांग की। ताकि न्याय हों।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:सभी विद्यार्थीयों में जागरुकता को देख कर लगता है कि सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में लोग काफी जागरुक हो गये हैं- अपर जिलाधिकारी प्रशासन

Fri Dec 15 , 2023
आजमगढ़ 15 दिसम्बर– शासन के निर्देश के क्रम में आज हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ के हाल में सड़क सुरक्षा पखवाडा (दिनांक 15 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक) का शुभारम्भ किया गया।अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया तथा एन०सी०सी० […]

You May Like

advertisement